ETV Bharat / state

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा देह व्यापार, छापेमारी में पांच गिरफ्तार - Prostitution running under guise of spa

वाराणसी में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. मौके से पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सपा संचालक की तलाश पुलिस कर रही है.

देह व्यापार,
देह व्यापार,
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 8:43 PM IST

वाराणसी: थाना लालपुर पाण्डेयपुर की पुलिस टीम ने स्पा सेंटर में छापेमारी की. जहां पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त एक युवक और 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. मौके से सात मोबाइल फोन, शक्तिबर्धक दवाएं और प्रतिबंधित सामाग्री के साथ 11400 रुपए बरामद किए है.

इस संबंध में एसीपी सारनाथ अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिली कि दुर्गा कॉपलेक्स पांडेयपुर के तीसरे तल पर स्पा सेंटर की आड़ में कुछ लोगों द्वारा अनैतिक देह व्यापार का धंधा संचालित किया जा रहा है. इसमें कई महिलाएं और युवक शामिल है. फेक स्पा सेंटर का संचालन शुभम पाण्डेय उर्फ सचिन पाण्डेय द्वारा किया जा रहा है. जो महावीर मंदिर टकटकपुर वाराणसी का रहने वाला है.

इस सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते एक पुलिस टीम बनाई गई और कॉपलेक्स के तीसरे फ्लोर पर दबिश दी गई. तो तीसरे तल पर एक कमरे के बाहर शटर लगा मिला. इसके बराबर में शीशे का दरवााज लगा हुआ था जो अंदर से बंद था. बंद दरवाजे को जब खटखटाया गया, तो अन्दर से एक व्यक्ति ने गेट खोला. पुलिस को देख कर व्यक्ति तेजी से बाहर की तरफ भाग निकला.

पुलिस दरवाजे से कमरे के अदंर गई तो एक हॉल में साइड में एक काउंटर बना मिला,जिस पर एक महिला बैठी हुई थी. काउंटर के बराबर में प्लाईबुक से छोटे- छोटे से पार्टीशन कर 4 केबिन बनाए हुए थे. इस केबिनों में गद्दे सहित बेड मौजूद थे.इन 4 केबिन में से दो में एक-एक महिला और तीसरे केबिन में से एक महिला और पुरुष बाहर निकले.

इसके बाद जब केबिनों की पुलिस ने तलाशी ली, तो शक्तिवर्धक दवाएं व अन्य आपत्तिजनक सामाग्री बरामद हुई. वहीं, पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर सभी की तलाशी ली. तो कुल 7 मोबाइल फोन और 11400 रुपये नकद बरामद हुए. पुलिस सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, पकड़े सभी लोगों ने माफी मांगते हुए कबूल किया कि वह स्पा सेंटर के नाम पर अनैतिक देह व्यापार का धंधा कर रहे थे. गेट खोलकर भागने वाले व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि इस कोहिनूर स्पा सेंचर का संचालक शुभम पांडेय उर्फ सचिन पांडेय निवासी महावीर टकटकपुर वाराणसी है.


यह भी पढे़: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 3 युवतियां और दो युवक हिरासत में

वाराणसी: थाना लालपुर पाण्डेयपुर की पुलिस टीम ने स्पा सेंटर में छापेमारी की. जहां पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त एक युवक और 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. मौके से सात मोबाइल फोन, शक्तिबर्धक दवाएं और प्रतिबंधित सामाग्री के साथ 11400 रुपए बरामद किए है.

इस संबंध में एसीपी सारनाथ अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिली कि दुर्गा कॉपलेक्स पांडेयपुर के तीसरे तल पर स्पा सेंटर की आड़ में कुछ लोगों द्वारा अनैतिक देह व्यापार का धंधा संचालित किया जा रहा है. इसमें कई महिलाएं और युवक शामिल है. फेक स्पा सेंटर का संचालन शुभम पाण्डेय उर्फ सचिन पाण्डेय द्वारा किया जा रहा है. जो महावीर मंदिर टकटकपुर वाराणसी का रहने वाला है.

इस सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते एक पुलिस टीम बनाई गई और कॉपलेक्स के तीसरे फ्लोर पर दबिश दी गई. तो तीसरे तल पर एक कमरे के बाहर शटर लगा मिला. इसके बराबर में शीशे का दरवााज लगा हुआ था जो अंदर से बंद था. बंद दरवाजे को जब खटखटाया गया, तो अन्दर से एक व्यक्ति ने गेट खोला. पुलिस को देख कर व्यक्ति तेजी से बाहर की तरफ भाग निकला.

पुलिस दरवाजे से कमरे के अदंर गई तो एक हॉल में साइड में एक काउंटर बना मिला,जिस पर एक महिला बैठी हुई थी. काउंटर के बराबर में प्लाईबुक से छोटे- छोटे से पार्टीशन कर 4 केबिन बनाए हुए थे. इस केबिनों में गद्दे सहित बेड मौजूद थे.इन 4 केबिन में से दो में एक-एक महिला और तीसरे केबिन में से एक महिला और पुरुष बाहर निकले.

इसके बाद जब केबिनों की पुलिस ने तलाशी ली, तो शक्तिवर्धक दवाएं व अन्य आपत्तिजनक सामाग्री बरामद हुई. वहीं, पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर सभी की तलाशी ली. तो कुल 7 मोबाइल फोन और 11400 रुपये नकद बरामद हुए. पुलिस सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, पकड़े सभी लोगों ने माफी मांगते हुए कबूल किया कि वह स्पा सेंटर के नाम पर अनैतिक देह व्यापार का धंधा कर रहे थे. गेट खोलकर भागने वाले व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि इस कोहिनूर स्पा सेंचर का संचालक शुभम पांडेय उर्फ सचिन पांडेय निवासी महावीर टकटकपुर वाराणसी है.


यह भी पढे़: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 3 युवतियां और दो युवक हिरासत में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.