वाराणसी : कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में अपनी पूरी ताकत दिखाने में जुटी हुई है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वांचल प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा अपने निर्धारित वक्त से 2 घंटे से ज्यादा की देरी से वाराणसी पहुंचीं. लंका स्थित मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्होंने अपना रोड शो शुरू किया.
प्रियंका का मेगा रोड शो
- सबसे बड़ी बात यह है कि प्रियंका गांधी ने ठीक उसी तर्ज पर अपना रोड से शुरू किया, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था.
- कांग्रेस प्रियंका के रोड शो को बहुत ही ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटी थी, लेकिन जिस तरह से पीएम मोदी के दौरों में भीड़ जुटी थी, वह भीड़ प्रियंका के रोड शो में देखने को नहीं मिली.
- कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथों में झंडा लेकर अपने नेता का स्वागत किया.
- 7 किलोमीटर लंबे इस रोड शो में प्रियंका गांधी की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी.
- प्रियंका ट्रक पर सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़ती गईं.
- प्रियंका का राेड शो मदनपुरा के मुस्लिम बहुल इलाके से भी गुजरा, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला गुजरा था.
- माना जा रहा है कि मुस्लिम इलाके में प्रियंका गांधी को जबरदस्त समर्थन मिलेगा.
- प्रियंका गांधी ने वाराणसी में अपने प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में रोड शो किया.