वाराणसी : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासिचव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा अपने तीन दिवसीय दौरे पर 18-20 मार्च तक पूर्वांचल से चुनावी शंखनाद करने वाली हैं. वह होली से एकदिन पहले 20 मार्च को होलिका दहन के दिन बनारस आएंगी. प्रियंका गांधी बनारस में अपने कार्यकर्ताओं और काशीवासियों के साथ होली नहींखेलेंगी बल्किबधाई देंगी.
दरअसल प्रियंका गांधी 18 मार्च को अपने पूर्वांचल के दौरे पर आ रही हैं. प्रयाग से उनका यह दौरा शुरू होगा और 19 मार्च को मिर्जापुर में होंगी. 19 मार्च को पूरा दिन मिर्जापुर में रहने के बाद 20 मार्च की सुबह चुनार जल मार्ग के रास्ते वाराणसी आकर सबसे पहले सुबह करीब 10:00 बजे प्रियंका गांधी वाराणसी के शीतला मंदिर में महिला समूह से मुलाकात करेंगी. फिर करीब 11:00 बजे प्रियंका गांधी शुल्टाकेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन करेंगी. प्रियंका गांधी होली के एकदिन पहले काशी आ रही है, इसलिए माना जा रहा है कि वह होली खेलेंगी.
कांग्रेस नेता अजय राय का कहना है प्रियंका गांधी होली के एकदिन पहले काशी आ रही है. इस बात की हर किसी को बेहद खुशी है, लेकिन होलिका दहन के पहले शास्त्रों में होली खेलने की अनुमति नहीं है. यही वजह है कि प्रियंका गांधी होलिका दहन से पहले होली नहीं खेलेंगीबल्कि सिर्फ होली की बधाई देंगी.यानी वाराणसी में प्रियंका गांधी चुनावी रणनीति के तहत लोगों से मिलेंगीऔर होली की बधाई देकर वोटरों को रिझाने की कोशिश करेंगी. फिलहाल प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. लगातार बैठकों का दौर जारी है और अपने नेता के काशी आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी तरह से उनके स्वागत को तैयार हैं.
अभी तक के कार्यक्रम के मुताबिक प्रियंका 20 मार्च को वाराणसी में करीब 2:00 बजे रामनगर में स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आवास पर जाएंगी. फिर 3:00 बजे प्रियंका गांधी अस्सी घाट पर स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी. अस्सी घाट से नाव के द्वारा प्रियंका गांधीदशाश्वमेघ घाट जाएंगी और वहां से बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगी. करीब 4 बजे प्रियंका गांधी वाराणसी कांग्रेस के कार्यालय जाएंगी और वहां जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेगी.होली मिलन समारोह में शामिल होगी. शाम करीब 6:30 बजे पार्टी कार्यालय से प्रियंका गांधी बाबतपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रवाना होंगी.