ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी पहुंचेंगी वाराणसी, CAA प्रदर्शन में जेल गए मासूम चंपक के परिजनों से करेंगी मुलाकात

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को वाराणसी में सीएए के विरोध में जेल गए लोगों से मिलने जा रही हैं. दरअसल प्रदर्शनकारियों में बीएचयू स्टूडेंट्स सहित कई परिवार के लोग भी शामिल हैं.

author img

By

Published : Jan 9, 2020, 8:19 PM IST

etv bharat
सीएए प्रदर्शनकारियों से प्रियंका गांधी करेंगी मुलाकात

वाराणसी: CAA विरोध प्रदर्शन मामले में जिले के करीब 56 लोगों को जेल भेजा गया था, जिनमें से अधिकांश लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान जेल जाने वालों से मुलाकात करने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जिले में पहुंच रही हैं.

सीएए प्रदर्शनकारियों से प्रियंका गांधी करेंगी मुलाकात.

प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचेंगी प्रियंका गांधी
CAA के विरोध प्रदर्शन के दौरान बीएचयू स्टूडेंट के अलावा मासूम बच्ची चंपक के माता-पिता भी जेल गए थे. चंपक के परिजनों के जेल जाने के बाद वह अकेली ही दादी के पास थी. चंपक के पिता रवि प्रकाश का कहना है कि उन्हें प्रियंका गांधी के आने की खबर मिली है, लेकिन अभी स्थान उनको नहीं पता चल पाया है.

कांग्रेस नेताओं के मुताबिक प्रियंका गांधी सुबह लगभग 10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगी. प्रहलाद घाट पर संत रविदास मंदिर में बाबू जगजीवन राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद प्रियंका गांधी बीएचयू स्टूडेंट्स और साझा सांस्कृतिक मंच के लोगों से मुलाकात करेंगी, जिन लोगों को CAA के विरोध में 19 दिसंबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

चंपक के पिता ने कहा
हम प्रियंका गांधी से मिलकर सीएए के विरोध में हो रहे आंदोलन को और आगे ले जाने की अपील करेंगे. साथ ही अपने ऊपर लगे फर्जी मुकदमोंं को हटाने के लिए सहयोग की अपील भी करेंगे.

वाराणसी: CAA विरोध प्रदर्शन मामले में जिले के करीब 56 लोगों को जेल भेजा गया था, जिनमें से अधिकांश लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान जेल जाने वालों से मुलाकात करने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जिले में पहुंच रही हैं.

सीएए प्रदर्शनकारियों से प्रियंका गांधी करेंगी मुलाकात.

प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचेंगी प्रियंका गांधी
CAA के विरोध प्रदर्शन के दौरान बीएचयू स्टूडेंट के अलावा मासूम बच्ची चंपक के माता-पिता भी जेल गए थे. चंपक के परिजनों के जेल जाने के बाद वह अकेली ही दादी के पास थी. चंपक के पिता रवि प्रकाश का कहना है कि उन्हें प्रियंका गांधी के आने की खबर मिली है, लेकिन अभी स्थान उनको नहीं पता चल पाया है.

कांग्रेस नेताओं के मुताबिक प्रियंका गांधी सुबह लगभग 10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगी. प्रहलाद घाट पर संत रविदास मंदिर में बाबू जगजीवन राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद प्रियंका गांधी बीएचयू स्टूडेंट्स और साझा सांस्कृतिक मंच के लोगों से मुलाकात करेंगी, जिन लोगों को CAA के विरोध में 19 दिसंबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

चंपक के पिता ने कहा
हम प्रियंका गांधी से मिलकर सीएए के विरोध में हो रहे आंदोलन को और आगे ले जाने की अपील करेंगे. साथ ही अपने ऊपर लगे फर्जी मुकदमोंं को हटाने के लिए सहयोग की अपील भी करेंगे.

Intro:वाराणसी: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा इन दिनों उत्तर प्रदेश में लगातार एक के बाद एक जिले में जाकर नागरिकता संशोधन बिल को लेकर हुए प्रोटेस्ट के दौरान पुलिसिया कार्रवाई का शिकार हुए लोगों से मुलाकात कर रही हैं. इस क्रम में अब वह कल यानी शुक्रवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रही है यहां भी लगभग 56 लोगों को प्रोटेस्ट के दौरान जेल भेजा गया था. जिनमें से अधिकांश लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. इन सब में बीएचयू स्टूडेंट के अलावा उस मासूम बच्ची चंपक के माता-पिता भी शामिल है. जिनको एक साथ जेल भेजने के बाद मासूम चंपक घर पर अकेली ही दादी के पास थी. फिलहाल चंपक के पिता रवि प्रकाश का कहना है कि इस संदर्भ में उन्हें जानकारी तो हुई है कि प्रियंका आ रही है और उनसे मुलाकात करेंगी, लेकिन अभी स्थान और समय उनको नहीं पता चल पाया है.


Body:वीओ-01 फिलहाल कांग्रेस नेताओं की मानें तो प्रियंका गांधी लगभग 10:00 बजे सुबह कल वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से सीधे पहुंचेगी. प्रहलाद्घाट पर संत रविदास मंदिर में बाबू जगजीवन राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद रविदास मंदिर में दर्शन कर प्रियंका गांधी वाड्रा यहां पर ही उन बीएचयू स्टूडेंट्स और सांझा सांस्कृतिक मंच के लोगों से मुलाकात करेंगी जो नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में 19 दिसंबर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे. प्रियंका गांधी यहां पर लगभग 3 घंटे रुकेंगे और लोगों से मुलाकात कर यहां से सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगी.


Conclusion:वीओ-02 उस बच्ची के पिता चंपक से भी मुलाकात प्रियंका को करनी है जो माता-पिता दोनों को एक साथ जेल भेजे जाने के बाद घर पर दादी के पास अकेली थी. फिलहाल बच्ची के पिता का कहना है कि प्रियंका गांधी से मिलकर वह आंदोलन को कांग्रेस से और आगे ले जाने की अपील तो करेंगे ही साथ में जो फर्जी मुकदमें उन पर लादे गए हैं. उसको भी वापस दिलवाने के लिए सहयोग की अपील करेंगे इन सबके बीच प्रियंका गांधी का यह कार्यक्रम अभी निर्धारित तौर पर तो सामने आया है, लेकिन अंतिम वक्त में प्रियंका क्या निर्णय लेती हैं, यह तो खुद उन पर निर्भर करेगा ऐसा माना जा रहा है कि प्रियंका 19 दिसंबर को हुए प्रोटेस्ट के दौरान भेलूपुर क्षेत्र के बजरडीहा इलाके में भगदड़ के दौरान मृत बच्चे के परिवार वालों से मिलने भी जा सकती हैं लेकिन यह उनके प्रोटोकॉल में शामिल नहीं हैं.

बाईट- रवि प्रकाश, मासूम चंपक के पिता
बाईट- अनूप श्रमिक, कार्यकर्ता, सांझा संस्कृति मंच

गोपाल मिश्र

9839809074
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.