वाराणसी: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को वाराणसी दौरे पर एक तरफ जहां संत रविदास मंदिर में दर्शन पूजन किए. उन्होंने बीएचयू समेत कई सामाजिक संगठन के लोगों से मुलाकात की, जिनमें CAA के विरोध में जेल जाने वाले लोग भी शामिल थे.
सीएए के खिलाफ प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी
वाराणसी पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदर्शन के दौरान भगदड़ में मारे गए शहीद अहमद की मां शहनाज अख्तर से भी मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा भी दिया. प्रियंका गांधी ने श्रीमठ में बीएचयू स्टूडेंट्स से मुलाकात की. सामाजिक संगठनों से मुलाकात कर उन्हें यह भरोसा दिलाया कि जब उनकी सरकार वापस आएगी तो ऐसे काले कानूनों को वापस लेकर हिंदू-मुस्लिम को लड़ने पर मजबूर करने वाले बीजेपी के इरादों पर पानी फेर देंगे.
प्रियंका से मिलने के बाद सभी लोगों ने एक सुर में कहा कि हमने यह मांग की है कि CAA और NRC जैसे कानून वापस होने चाहिए.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचीं प्रियंका गांधी