वाराणसीः पीएम नरेंद्र मोदी चौबेपुर के उमरहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम के सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान के 98वें वार्षिकोत्सव एवं 5,101 कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान लोगों से तीन संकल्प लेने का आग्रह किया. जिसमें बेटियों को पढ़ाने, स्किल सीखने एवं स्वच्छता अभियान को बढ़ाने की बात कही. इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय, सीएम योगी और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर धाम पहुंचते ही परिसर के धामों का अवलोकन किया. जिसके बाद स्वर्वेद महामंदिर के आचार्यों ने स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया. आचार्य स्वतंत्र देव सिंह ने मंच से सबका स्वागत किया. उनके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबको संबोधित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से ही योग को वैश्विक मान्यता मिली है. भारत की संस्कृति और सभ्यता को आज जो वैश्विक मान्यता मिली है, उससे हर भारतीय गौरवान्वित है.
इसे भी पढ़ें- चंदौली में बनेगा सीएम समागम का अद्भुत संयोग, 12 राज्यों के सीएम पहुंचेंगे दीनदयाल स्मृति उपवन
पीएम ने अपने दौरे के बारे में बताते हुए कहा कि कल रात 12 से 12.30 बजे के बाद जैसे ही मुझे अवसर मिला, मैं अपनी काशी में जो काम चल रहा है और जो काम हुए हैं उन्हें दिखने निकल पड़ा था. काशी में कितने ही लोगों से मेरी बात हुई. स्टेशन का भी कायाकल्प हो चुका है. बनारस देश को नई दिशा दे रहा है. साल 2014-15 के मुकाबले 2019-20 में यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या दोगुनी तक हो गई है और हवाई पर्यटकों की संख्या 30 लाख तक पहुंच गई है. अगर इच्छाशक्ति हो तो परिवर्तन आ सकता है. साल 2019-20 कोरोना कालखंड में अकेले बाबतपुर एयरपोर्ट से ही 30 लाख से ज्यादा लोगों का आना-जाना हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप