ETV Bharat / state

अब प्राथमिक स्कूलों में मनेगा बच्चों का हैप्पी बर्थडे

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 7:34 AM IST

वाराणसी में शिक्षा विभाग ने बच्चों की खुशी के लिए नए कदम उठाए हैं. इसके तहत जिले के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में बच्चों का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें बच्चे प्रस्तुति देंगे.

शिक्षा विभाग की पहल.
शिक्षा विभाग की पहल.

वाराणसी: बच्चों के अंदर समानता के भाव को लाने के लिए अब प्राथमिक पाठशाला में भी बच्चों का जन्मदिन मनाया जाएगा. हर माह के अंतिम शनिवार को एक कार्यक्रम किया जाएगा. जिसमें शिक्षक और बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे. इससे बच्चों का उत्साहवर्धन भी होगा और शिक्षा में भी उनकी रुचि बढ़ेगी.

शिक्षा विभाग की पहल.

विभाग ने की नई पहल
बेसिक शिक्षा विभाग ने एक नई पहल की है, जिसके तहत सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के बच्चों का जन्मदिन मनाया जाएगा. कार्यक्रम के लिए अलग से बजट नहीं होगा और न ही छात्रों से चंदा लिया जाएगा, बल्कि शिक्षक अपने स्तर से ही तैयारी करेंगे. खास बात यह होगी कि बच्चे अपने हाथों से तैयार ग्रीटिंग कार्ड व उपहारों को एक दूसरे को देंगे. इस दिन विद्यालय को रंगीन पट्टिकाओं से भी सजाया जाएगा.

बच्चों में है उत्साह
बच्चों ने बताया कि उन्हें बेहद खुशी होती है कि वह अपना जन्म विद्यालय में मनाते हैं. शिक्षक और अन्य विद्यार्थी उन्हें बधाई देते हैं तो उन्हें अच्छा लगता है. इस दिन कार्यक्रम का आयोजन होता है और तरह तरह की प्रस्तुति होती है.

मिड-डे मील में बनेगा स्पेशल खाना
इस बाबत प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनीता श्रीवास्तव ने बताया कि इस दिन मिड-डे मील में विशेष खाना बनाया जाएगा. जिसमें बच्चों को खीर और पूरी खिलाई जाएगी. इसके साथ ही अन्य खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बच्चे प्रतिभाग करेंगे.

बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को भी बाहर निकालना है. जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके. इस दिन डॉक्टर, अधिवक्ता और अन्य गणमान्य लोग बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे. यह बच्चों को सामाजिक आर्थिक और देशभक्ति का पाठ पढ़ाएंगे. इसके साथ ही बच्चों को अन्य प्रेरक बातें भी बताई जाएंगी, जिससे बच्चे अपने देश के इतिहास को भी जान सकेंगे.

वाराणसी: बच्चों के अंदर समानता के भाव को लाने के लिए अब प्राथमिक पाठशाला में भी बच्चों का जन्मदिन मनाया जाएगा. हर माह के अंतिम शनिवार को एक कार्यक्रम किया जाएगा. जिसमें शिक्षक और बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे. इससे बच्चों का उत्साहवर्धन भी होगा और शिक्षा में भी उनकी रुचि बढ़ेगी.

शिक्षा विभाग की पहल.

विभाग ने की नई पहल
बेसिक शिक्षा विभाग ने एक नई पहल की है, जिसके तहत सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के बच्चों का जन्मदिन मनाया जाएगा. कार्यक्रम के लिए अलग से बजट नहीं होगा और न ही छात्रों से चंदा लिया जाएगा, बल्कि शिक्षक अपने स्तर से ही तैयारी करेंगे. खास बात यह होगी कि बच्चे अपने हाथों से तैयार ग्रीटिंग कार्ड व उपहारों को एक दूसरे को देंगे. इस दिन विद्यालय को रंगीन पट्टिकाओं से भी सजाया जाएगा.

बच्चों में है उत्साह
बच्चों ने बताया कि उन्हें बेहद खुशी होती है कि वह अपना जन्म विद्यालय में मनाते हैं. शिक्षक और अन्य विद्यार्थी उन्हें बधाई देते हैं तो उन्हें अच्छा लगता है. इस दिन कार्यक्रम का आयोजन होता है और तरह तरह की प्रस्तुति होती है.

मिड-डे मील में बनेगा स्पेशल खाना
इस बाबत प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनीता श्रीवास्तव ने बताया कि इस दिन मिड-डे मील में विशेष खाना बनाया जाएगा. जिसमें बच्चों को खीर और पूरी खिलाई जाएगी. इसके साथ ही अन्य खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बच्चे प्रतिभाग करेंगे.

बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को भी बाहर निकालना है. जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके. इस दिन डॉक्टर, अधिवक्ता और अन्य गणमान्य लोग बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे. यह बच्चों को सामाजिक आर्थिक और देशभक्ति का पाठ पढ़ाएंगे. इसके साथ ही बच्चों को अन्य प्रेरक बातें भी बताई जाएंगी, जिससे बच्चे अपने देश के इतिहास को भी जान सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.