ETV Bharat / state

काशी में गंगा आरती देख भाव विभोर हुए राष्ट्रपति - वाराणसी में राष्ट्रपति का स्वागत करने पहुंचे सीएम और राज्यपाल

उत्तर प्रदेश के 3 दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ऐतिहासिक एवं पौराणिक दशाश्वमेध घाट पर पत्नी, बेटी के साथ गंगा आरती का दृश्यवलोकन किया. वहीं इससे पहले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया.

गंगा आरती.
गंगा आरती.
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 3:11 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 10:22 PM IST

वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी वह अद्भुत शहर है जहां आने के बाद हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है. ऐसा ही कुछ नजारा शनिवार को वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर देखने को मिला, जब मां गंगा को नमन करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने परिवार के साथ पहुंचे. राष्ट्रपति वाराणसी आने के बाद सबसे पहले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए गए. यहां षोडशोपचार विधि से उन्होंने बाबा विश्वनाथ का पूजन किया. भव्य दुग्ध अभिषेक और अनुष्ठान के बाद राष्ट्रपति ने निर्माणाधीन विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी योजना से राष्ट्रपति को अवगत कराया. इसके बाद राष्ट्रपति दशाश्वमेध घाट पर होने वाली नियमित गंगा आरती में पहुंचे. यहां 1 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक वह पूरे भक्ति भाव में लीन दिखाई दिये.

काशी में गंगा आरती देख भाव विभोर हुए राष्ट्रपति.
पत्नी और बेटी भी गंगा आरती में हुईं शामिल
राष्ट्रपति ने बनारस के ऐतिहासिक एवं पौराणिक दशाश्वमेध घाट पर पत्नी, बेटी के साथ गंगा आरती का दृश्यवलोकन किया. अदभुत गंगा आरती 09 ब्राह्मणों द्वारा 18 रिद्धि-सिद्धि बालिकाओं के साथ संपन्न किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. राष्ट्रपति को मुख्यमंत्री ने स्मृतिचिन्ह भेंट किया.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में परिवार के साथ पूजा-अर्चना राष्ट्रपति.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में परिवार के साथ पूजा-अर्चना राष्ट्रपति.

गंगा आरती देख मंत्रमुग्ध हुए राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मां गंगा की भव्य आरती को देख मंत्रमुग्ध हो गए. इस दौरान गंगा सेवा निधि की तरफ से राष्ट्रपति को अंगवस्त्रम और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. आरती के दौरान राष्ट्रपति ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्याय से बातचीत भी की. उन्होंने प्रोफ़ेसर उपाध्याय से बातचीत में आरती की तारीफ तो. मध्य प्रदेश के जबलपुर में पिछले दिनों अपने दौरे के दौरान मां नर्मदा की आरती की भी तारीफ कर उन्होंने यहां की गंगा आरती को दूसरे राज्यों में होने वाली पावन नदियों की आरतियों के अनुभव को एक दूसरे के साथ साझा करने के लिए भी कहा.
राष्ट्रपति को निर्माणाधीन कॉरिडोर की जानकारी देती सीएम योगी.
राष्ट्रपति को निर्माणाधीन कॉरिडोर की जानकारी देते सीएम योगी.

बाबा विश्वनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की
राष्ट्रपति श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे जहां पर सपत्नीक उन्होंने विधिवत दर्शन-पूजन किया. बाबा विश्वनाथ का विशेष अनुष्ठान करने के साथ ही उन्हें दुग्ध अर्पित किया और लगभग 15 मिनट से ज्यादा बाबा के गर्भ गृह में मौजूद रहे. इसके बाद निर्माणाधीन कॉरिडोर का निरीक्षण भी किया. राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बन रहे कॉरिडोर की तारीफ की.

वाराणसी एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का सीएम और राज्यपाल ने किया स्वागत
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान शनिवार को सपरिवार वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे. लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर राष्ट्रपति का स्वागत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पर्यटन मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, मंत्री रविंद्र जायसवाल, सांसद बीपी सरोज, विधायक सौरभ श्रीवास्तव सहित कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी विजय सिंह मीणा ने किया. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति का शाल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.

वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी वह अद्भुत शहर है जहां आने के बाद हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है. ऐसा ही कुछ नजारा शनिवार को वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर देखने को मिला, जब मां गंगा को नमन करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने परिवार के साथ पहुंचे. राष्ट्रपति वाराणसी आने के बाद सबसे पहले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए गए. यहां षोडशोपचार विधि से उन्होंने बाबा विश्वनाथ का पूजन किया. भव्य दुग्ध अभिषेक और अनुष्ठान के बाद राष्ट्रपति ने निर्माणाधीन विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी योजना से राष्ट्रपति को अवगत कराया. इसके बाद राष्ट्रपति दशाश्वमेध घाट पर होने वाली नियमित गंगा आरती में पहुंचे. यहां 1 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक वह पूरे भक्ति भाव में लीन दिखाई दिये.

काशी में गंगा आरती देख भाव विभोर हुए राष्ट्रपति.
पत्नी और बेटी भी गंगा आरती में हुईं शामिल
राष्ट्रपति ने बनारस के ऐतिहासिक एवं पौराणिक दशाश्वमेध घाट पर पत्नी, बेटी के साथ गंगा आरती का दृश्यवलोकन किया. अदभुत गंगा आरती 09 ब्राह्मणों द्वारा 18 रिद्धि-सिद्धि बालिकाओं के साथ संपन्न किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. राष्ट्रपति को मुख्यमंत्री ने स्मृतिचिन्ह भेंट किया.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में परिवार के साथ पूजा-अर्चना राष्ट्रपति.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में परिवार के साथ पूजा-अर्चना राष्ट्रपति.

गंगा आरती देख मंत्रमुग्ध हुए राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मां गंगा की भव्य आरती को देख मंत्रमुग्ध हो गए. इस दौरान गंगा सेवा निधि की तरफ से राष्ट्रपति को अंगवस्त्रम और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. आरती के दौरान राष्ट्रपति ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्याय से बातचीत भी की. उन्होंने प्रोफ़ेसर उपाध्याय से बातचीत में आरती की तारीफ तो. मध्य प्रदेश के जबलपुर में पिछले दिनों अपने दौरे के दौरान मां नर्मदा की आरती की भी तारीफ कर उन्होंने यहां की गंगा आरती को दूसरे राज्यों में होने वाली पावन नदियों की आरतियों के अनुभव को एक दूसरे के साथ साझा करने के लिए भी कहा.
राष्ट्रपति को निर्माणाधीन कॉरिडोर की जानकारी देती सीएम योगी.
राष्ट्रपति को निर्माणाधीन कॉरिडोर की जानकारी देते सीएम योगी.

बाबा विश्वनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की
राष्ट्रपति श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे जहां पर सपत्नीक उन्होंने विधिवत दर्शन-पूजन किया. बाबा विश्वनाथ का विशेष अनुष्ठान करने के साथ ही उन्हें दुग्ध अर्पित किया और लगभग 15 मिनट से ज्यादा बाबा के गर्भ गृह में मौजूद रहे. इसके बाद निर्माणाधीन कॉरिडोर का निरीक्षण भी किया. राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बन रहे कॉरिडोर की तारीफ की.

वाराणसी एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का सीएम और राज्यपाल ने किया स्वागत
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान शनिवार को सपरिवार वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे. लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर राष्ट्रपति का स्वागत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पर्यटन मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, मंत्री रविंद्र जायसवाल, सांसद बीपी सरोज, विधायक सौरभ श्रीवास्तव सहित कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी विजय सिंह मीणा ने किया. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति का शाल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.

Last Updated : Mar 13, 2021, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.