ETV Bharat / state

दर्शन के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 5 जून को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे. यहां श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन और पूजन कर लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्टहाउस में विश्राम करेंगे. इसके बाद शाम को लखनऊ रवाना हो जाएंगे.

etv bharat
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 4:44 PM IST

वाराणसी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 5 जून को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे. दोपहर के बाद उनका वाराणसी आगमन होगा. वाराणसी में बाबतपुर एयरपोर्ट पर आने के बाद वो दर्शन के लिए सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे. यहां दर्शन पूजन के बाद उनका काफिला बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप जाएगा, जहां गेस्ट हाउस में विश्राम करने के बाद वह शाम को वापस लखनऊ रवाना हो जाएंगे.

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की है. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने जिम्मेदार अधिकारियों को जिले में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. राष्ट्रपति को सिर्फ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करना है. इसके बाद वो बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस पहुंचकर विश्राम करेंगें.

यह भी पढ़ें- कानपुर हिंसा: बवाल के मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सुरक्षा के मद्देनजर शहर में भारी फोर्स तैनात

बाबतपुर एयरपोर्ट से विश्वनाथ मंदिर और फिर विश्वनाथ मंदिर बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप जाने वाले रास्तों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रविवार को शहर में डायवर्जन भी लागू रहेगा. कानपुर में राष्ट्रपति के पहुंचने के बाद हुए हिंसा को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा के लिए 11 आईपीएस अधिकारियो की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा 13 एडिशनल एसपी और 22 डीएसपी रैंक के अधिकारी रहेंगे. 80 उप निरीक्षक, 400 सिपाही, 400 महिला सिपाही और तीन कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है. राष्ट्रपति की सुरक्षा में एसपीजी और अन्य केंद्रीय सुरक्षा इकाईयों के अधिकारी और जवान मुस्तैद रहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 5 जून को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे. दोपहर के बाद उनका वाराणसी आगमन होगा. वाराणसी में बाबतपुर एयरपोर्ट पर आने के बाद वो दर्शन के लिए सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे. यहां दर्शन पूजन के बाद उनका काफिला बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप जाएगा, जहां गेस्ट हाउस में विश्राम करने के बाद वह शाम को वापस लखनऊ रवाना हो जाएंगे.

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की है. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने जिम्मेदार अधिकारियों को जिले में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. राष्ट्रपति को सिर्फ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करना है. इसके बाद वो बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस पहुंचकर विश्राम करेंगें.

यह भी पढ़ें- कानपुर हिंसा: बवाल के मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सुरक्षा के मद्देनजर शहर में भारी फोर्स तैनात

बाबतपुर एयरपोर्ट से विश्वनाथ मंदिर और फिर विश्वनाथ मंदिर बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप जाने वाले रास्तों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रविवार को शहर में डायवर्जन भी लागू रहेगा. कानपुर में राष्ट्रपति के पहुंचने के बाद हुए हिंसा को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा के लिए 11 आईपीएस अधिकारियो की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा 13 एडिशनल एसपी और 22 डीएसपी रैंक के अधिकारी रहेंगे. 80 उप निरीक्षक, 400 सिपाही, 400 महिला सिपाही और तीन कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है. राष्ट्रपति की सुरक्षा में एसपीजी और अन्य केंद्रीय सुरक्षा इकाईयों के अधिकारी और जवान मुस्तैद रहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.