ETV Bharat / state

पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, दो गज की दूरी का होगा पालन - देव दीपावली पर वाराणसी में पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 नवंबर को वाराणसी जिले में होने वाले प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गयी हैं. देव दीपावली पर पीएम मोदी वाराणसी पहुंच रहे हैं. संभावित दौरे के मद्देनजर भाजपा ने बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया.

तय हुई पदाधिकारियों की जिम्मेदारी
तय हुई पदाधिकारियों की जिम्मेदारी
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 2:19 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में होने वाले 30 नवंबर को संभावित दौरे की तैयारियां तेज हो गई हैं. इस दौरे को लेकर भाजपा के काशी प्रांत कार्यालय में एक अहम बैठक हुई. बैठक में प्रदेश सह-प्रभारी ने पार्टी के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की. साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिए.

देव दीपावली पर आ सकते हैं पीएम

देव दीपावली पर पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और भाजपा संगठन की ओर से तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में भाजपा के सिगरा स्थित गुलाबबाग के काशी प्रांत कार्यालय में अहम बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के प्रभारी सुनील ओझा ने की. इसमें जिला इकाई के पदाधिकारियों के अलावा मंडल प्रभारी भी मौजूद रहे.

कोरोना के नियमों का रखा जाएगा ख्याल

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सह-प्रभारी सुनील ओझा ने निर्देश देते हुए कहा कि पीएम की जनसभा कार्यक्रम में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए दो गज की दूरी का पालन सुनिश्चित हो. कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर जारी प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभा में कुर्सियां रखी जाएंगी. सभा में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना जरूरी होगा. प्रदेश सह-प्रभारी सुनील ओझा ने आगे कहा कि मिर्जामुराद की खजूरी में प्रस्तावित जनसभा में 10 हजार से अधिक लोगों की संख्या ना हो इसका ध्यान जिला इकाई सुनिश्चित करेगी.

सभी को दी गई हैं जिम्मेदारियां
पीएम के कार्यक्रम में शिरकत करने वाले ज्यादातर लोग रोहनिया और शिवपुर विधानसभा के हैं. सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक तिवारी को दी गई. वहीं रोहनिया विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दिलीप पटेल को सौंपी गई. ऐसे में प्रचार एवं वोटिंग प्रमुख शिवानंद राय, सोशल मीडिया प्रमुख हिमांशु जायसवाल, आईटी विभाग प्रमुख अरविंद पांडेय, मंच और साज सज्जा प्रमुख प्रवीण सिंह, झंडा प्रमुख उपेंद्र प्रताप सिंह, संपर्क प्रमुख संजय कुमार सोनकर को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में होने वाले 30 नवंबर को संभावित दौरे की तैयारियां तेज हो गई हैं. इस दौरे को लेकर भाजपा के काशी प्रांत कार्यालय में एक अहम बैठक हुई. बैठक में प्रदेश सह-प्रभारी ने पार्टी के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की. साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिए.

देव दीपावली पर आ सकते हैं पीएम

देव दीपावली पर पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और भाजपा संगठन की ओर से तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में भाजपा के सिगरा स्थित गुलाबबाग के काशी प्रांत कार्यालय में अहम बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के प्रभारी सुनील ओझा ने की. इसमें जिला इकाई के पदाधिकारियों के अलावा मंडल प्रभारी भी मौजूद रहे.

कोरोना के नियमों का रखा जाएगा ख्याल

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सह-प्रभारी सुनील ओझा ने निर्देश देते हुए कहा कि पीएम की जनसभा कार्यक्रम में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए दो गज की दूरी का पालन सुनिश्चित हो. कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर जारी प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभा में कुर्सियां रखी जाएंगी. सभा में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना जरूरी होगा. प्रदेश सह-प्रभारी सुनील ओझा ने आगे कहा कि मिर्जामुराद की खजूरी में प्रस्तावित जनसभा में 10 हजार से अधिक लोगों की संख्या ना हो इसका ध्यान जिला इकाई सुनिश्चित करेगी.

सभी को दी गई हैं जिम्मेदारियां
पीएम के कार्यक्रम में शिरकत करने वाले ज्यादातर लोग रोहनिया और शिवपुर विधानसभा के हैं. सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक तिवारी को दी गई. वहीं रोहनिया विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दिलीप पटेल को सौंपी गई. ऐसे में प्रचार एवं वोटिंग प्रमुख शिवानंद राय, सोशल मीडिया प्रमुख हिमांशु जायसवाल, आईटी विभाग प्रमुख अरविंद पांडेय, मंच और साज सज्जा प्रमुख प्रवीण सिंह, झंडा प्रमुख उपेंद्र प्रताप सिंह, संपर्क प्रमुख संजय कुमार सोनकर को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.