वाराणसी: होली का त्योहार नजदीक आने के साथ ही लोगों पर ही इसका रंग लोगों पर चढ़ने लगा है. हर कोई अपनी होली को यादगार बनाने के लिए कुछ अनूठा करना चाहता है. ऐसे ही होली को यादगार बनाने के लिए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टर मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग की 'माई स्टैम्प' सेवा के तहत लोग होली पर अपनी तस्वीर के साथ यादगार रूप में डाक टिकट भी जारी करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कमिश्नरी सिस्टम के अलावा योगी कैबिनेट ने इन अहम फैसलों पर लगाई मोहर
300 रुपये के खर्च में बनेगी 12 डाक-टिकटों की एक शीट
वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर सुमीत कुमार गाट ने बताया कि मात्र 300 रुपये के खर्च में 12 डाक-टिकटों की एक शीट बनवाई जा सकती है. विश्वेश्वरगंज स्थित प्रधान डाकघर और वाराणसी के फिलेटलिक ब्यूरो में इसके लिए संपर्क किया जा सकता है.
डाक घर की अच्छी पहल
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पांच रुपये के डाक-टिकट पर होली के रंगों से सराबोर आपकी खूबसूरत तस्वीर होगी. वह देश भर में कहीं भी भेजी जा सकती है. इस डाक टिकट पर बाकायदा हिंदी और अंग्रेजी में होली भी लिखा होगा. साथ में अबीर-गुलाल के साथ गुझिया की डलिया भी बनी होगी. इससे पूर्व डाक विभाग ने शुभ विवाह, सालगिरह से लेकर बर्थडे तक के चित्रों पर 'माई स्टैम्प' के माध्यम से डाक टिकट जारी किए जाने की सुविधा प्रदान की है. इसे लोगों ने भरपूर सराहा है.