वाराणसी: कोरोना की तीसरी लहर से अपने आपको बचाने के लिए अब शासन प्रशासन एवं कोरोना योद्धा चाहे पुलिस हो डॉक्टर सभी अलग अलग जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी कड़ी में आमजन को योग के प्रति जागरूक करने और योग से इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए 10 दिवसीय कोरोना मुक्त काशी अभियान की शुरुआत पुलिस लाइन से की गई.
कोरोना फ्री इंडिया अभियान के तहत जागरूकता
वहीं ओम की ध्वनि के साथ महामृत्युंजय मंत्र को एक स्वर में जाप किया गया. पहले दिन सभी को फेफड़ों को अधिक क्रियाशील बनाने वाले कपालभाति, अनुलोम विलोम से होने वाले लाभ को बताया एवं खूब अभ्यास कराया गया. इस संबंध में कार्यक्रम के संयोजक पवन सिंह ने बताया कि सभी कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को कोरोना मुक्त काशी योग अभियान से ऑनलाइन जोड़कर घर बैठे योग करने के लिए इसका लाइव प्रसारण भी किया जा रहा है. पूरे भारत मे योग द्वारा इम्युनिटी पावर बढ़ाने एवं सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता अभियान कोरोना फ्री इंडिया चलाया जा रहा है.