ETV Bharat / state

वाराणसी: ट्रक में छिपकर कोलकाता से गांव आए दो संक्रमित, FIR दर्ज - ट्रक में छिपकर कोलकाता से गांव पहुंचे दो संक्रमित

यूपी के वाराणसी स्थित अर्जुनपुर गांव में कोलकाता से ट्रक में छिपकर 23 अप्रैल को दो संक्रमित मजदूर गांव आए थे. पुलिस ने दोनों संक्रमितों सहित गांव के एक अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

अर्जुनपुर गांव में कोलकाता से ट्रक में छिपकर आए दो संक्रमित
अर्जुनपुर गांव में कोलकाता से ट्रक में छिपकर आए दो संक्रमित
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 8:07 AM IST

वाराणसी: जिले के सेवापुरी थाना अंतर्गत अर्जुनपुर गांव में रविवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उसको आठवां हॉटस्पॉट एरिया घोषित किया गया. गांव में दो कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद लगभग 40 परिवार घरों में कैद कर दिए गए हैं. सोमवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी के आदेश पर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए गैर राज्यों, शहरों से अपने घर आने के बाद जांच नहीं कराने, गांव में रहने के मामले में कपसेठी थाना प्रभारी रमेश कुमार ने तहरीर देकर दोनों संक्रमितों सहित गांव के एक अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

ट्रक में छिपकर गांव आए थे दोनों मजदूर
अर्जुनपुर गांव निवासी दोनों मजदूर 17 मार्च को कोलकाता गए थे. कोलकाता में कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद दोनों मजदूर एक ट्रक में छिपकर 23 अप्रैल को गांव आ गए थे. एक कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार में आटा चक्की भी है. पुलिस पता लगा रही कि संक्रमित शख्स आटा चक्की पर गया था या नहीं. पुलिस ने कोरोना संक्रमित दोनों युवकों समेत गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

19 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के निर्देश पर सोमवार को सेवापुरी ब्लॉक के हॉटस्पॉट एरिया अर्जुनपुर गांव में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामाशीष के नेतृत्व में डॉ. सूर्यप्रकाश, डॉ. युवराज सिंह, डॉ. ज्योतिभूषण के चिकित्सकीय दल की तरफ से 150 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. पॉजिटिव मरीज के परिवार के सदस्यों सहित कुल 19 ऐसे व्यक्तियों का नमूना जांच के लिए चिन्हित किया गया जो पॉजिटिव मरीज के संपर्क में रहे हैं.

वाराणसी: जिले के सेवापुरी थाना अंतर्गत अर्जुनपुर गांव में रविवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उसको आठवां हॉटस्पॉट एरिया घोषित किया गया. गांव में दो कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद लगभग 40 परिवार घरों में कैद कर दिए गए हैं. सोमवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी के आदेश पर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए गैर राज्यों, शहरों से अपने घर आने के बाद जांच नहीं कराने, गांव में रहने के मामले में कपसेठी थाना प्रभारी रमेश कुमार ने तहरीर देकर दोनों संक्रमितों सहित गांव के एक अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

ट्रक में छिपकर गांव आए थे दोनों मजदूर
अर्जुनपुर गांव निवासी दोनों मजदूर 17 मार्च को कोलकाता गए थे. कोलकाता में कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद दोनों मजदूर एक ट्रक में छिपकर 23 अप्रैल को गांव आ गए थे. एक कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार में आटा चक्की भी है. पुलिस पता लगा रही कि संक्रमित शख्स आटा चक्की पर गया था या नहीं. पुलिस ने कोरोना संक्रमित दोनों युवकों समेत गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

19 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के निर्देश पर सोमवार को सेवापुरी ब्लॉक के हॉटस्पॉट एरिया अर्जुनपुर गांव में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामाशीष के नेतृत्व में डॉ. सूर्यप्रकाश, डॉ. युवराज सिंह, डॉ. ज्योतिभूषण के चिकित्सकीय दल की तरफ से 150 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. पॉजिटिव मरीज के परिवार के सदस्यों सहित कुल 19 ऐसे व्यक्तियों का नमूना जांच के लिए चिन्हित किया गया जो पॉजिटिव मरीज के संपर्क में रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.