ETV Bharat / state

बिहार से लापता हुआ छात्र 3 महीने बाद वाराणसी में मिला - तीन महीने से लापता छात्र बरामद

यूपी की वाराणसी पुलिस ने तीन महीने से लापता छात्र को बरामद किया है. छात्र तीन महीने पहले बिहार में पेपर देने गया था. पुलिस उसके बाद के ही छात्र की खोजबीन कर रही थी.

etv bharat
पुलिस ने लापता छात्र को किया बरामद
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 4:17 PM IST

वाराणसी: जिले की सिगरा पुलिस ने तीन महीने से लापता छात्र को बरामद किया है. नालंदा के बिहार शरीफ में तीन महीने पहले परीक्षा देने गया एक 12वीं का छात्र गायब हो गया था. उस छात्र को गुरुवार को सिगरा पुलिस ने बरामद कर लिया है.

वाराणसी में मिली थी लोकेशन
नालंदा के बिहार शरीफ से तीन महीने पहले गायब छात्र जयकुमार की लोकेशन वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में मिली थी. इसके बाद सिगरा पुलिस अंतर्गत रोडवेज चौकी इंचार्ज और नालंदा पुलिस ने छात्र की खोजबीन शुरू कर दी. रोडवेज के आसपास के क्षेत्र में छात्र के मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस किया गया. रोडवेज चौकी इंचार्ज मिर्जा रिजवान बेग और अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से विनायक प्लाजा मॉल के पास से छात्र को बरामद किया गया.

वाराणसी में आई हुई थी एक टीम
चौकी इंचार्ज मिर्जा रिजवान बेग ने कहा कि नालंदा से एक पुलिस टीम वाराणसी आई हुई थी. जिसने नालंदा से लापता छात्र की तलाश में संपर्क किया. छात्र की लोकेशन कभी कैंट स्टेशन तो कभी विनायक प्लाजा मॉल के पास मिल रही थी. टीम के प्रयास के बाद छात्र को विनायक प्लाजा माल के पास से बरामद किया गया.

छात्र को परिजनों को सौंपा

छात्र को नालंदा पुलिस और परिवार के लोगों सुपुर्द कर दिया गया. नालंदा में छात्र की गुमशुदगी दर्ज हैं. आगे जो भी कार्रवाई होगी वो नालंदा पुलिस करेगी.

वाराणसी: जिले की सिगरा पुलिस ने तीन महीने से लापता छात्र को बरामद किया है. नालंदा के बिहार शरीफ में तीन महीने पहले परीक्षा देने गया एक 12वीं का छात्र गायब हो गया था. उस छात्र को गुरुवार को सिगरा पुलिस ने बरामद कर लिया है.

वाराणसी में मिली थी लोकेशन
नालंदा के बिहार शरीफ से तीन महीने पहले गायब छात्र जयकुमार की लोकेशन वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में मिली थी. इसके बाद सिगरा पुलिस अंतर्गत रोडवेज चौकी इंचार्ज और नालंदा पुलिस ने छात्र की खोजबीन शुरू कर दी. रोडवेज के आसपास के क्षेत्र में छात्र के मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस किया गया. रोडवेज चौकी इंचार्ज मिर्जा रिजवान बेग और अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से विनायक प्लाजा मॉल के पास से छात्र को बरामद किया गया.

वाराणसी में आई हुई थी एक टीम
चौकी इंचार्ज मिर्जा रिजवान बेग ने कहा कि नालंदा से एक पुलिस टीम वाराणसी आई हुई थी. जिसने नालंदा से लापता छात्र की तलाश में संपर्क किया. छात्र की लोकेशन कभी कैंट स्टेशन तो कभी विनायक प्लाजा मॉल के पास मिल रही थी. टीम के प्रयास के बाद छात्र को विनायक प्लाजा माल के पास से बरामद किया गया.

छात्र को परिजनों को सौंपा

छात्र को नालंदा पुलिस और परिवार के लोगों सुपुर्द कर दिया गया. नालंदा में छात्र की गुमशुदगी दर्ज हैं. आगे जो भी कार्रवाई होगी वो नालंदा पुलिस करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.