वाराणसी: शिव शक्ति गेस्ट हाउस पर एक बार फिर प्रशासन ने अपनी नजर टेढ़ी कर ली है. इन दिनों वाराणसी में अवैध तरीके से चलाए जा रहे होटलों की जांच की जा रही है. इतना ही नहीं प्रशासन ने उन गेस्ट हाउसों को भी चिन्हित किया है, जिनमें अवैध धंधे कराए जा रहे हैं. फिलहाल 2019 में एक गेस्ट हाउस में हो रहे अवैध धंधे के मामले में कैंट स्थित शिव शक्ति गेस्ट हाउस को पूरी तरीके से सीज कर दिया गया है.
दरअसल 2019 में पुलिस ने अवैध धंधे कराते हुए इस गेस्ट हाउस को चिन्हित किया था. इसके बाद यहां छापेमारी भी की गई थी, जिसमें कई लड़कियां और पुरुष पकड़े गए थे. इसके बाद पूर्ण तरीके से इस गेस्ट हाउस को बंद रखा गया था, लेकिन कुछ समय बाद गेस्ट हाउस मालिक ने अवैध तरीके से गेस्ट हाउस को खोल दिया. इतना ही नहीं इसमें यात्रियों को ठहराया भी जा रहा था. जब इसकी सूचना प्रशासन को मिली तो आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गेस्ट हाउस की जांच की. जांच के दौरान पता चला कि होटल सुचारू रूप से चल रहा है.
फिलहाल गेस्ट हाउस को प्रशासन ने पूरी तरीके से सीज कर दिया है. साथ ही अन्य चिन्हित गेस्ट हाउस पर भी कार्रवाई जारी है. अधिकारियों का कहना है कि हम लगातार ऐसे गेस्ट हाउस को चिन्हित कर रहे हैं जो अवैध तरीके से चलाए जा रहे हैं. कुछ होटलों की लिस्ट तैयार की गई है जिन पर जल्द से जल्द कार्रवाई शुरू की जाएगी.