वाराणसी: कोरोना संक्रमण के चलते जनपद में 2 मई तक सभी प्रतिष्ठान पूरी तरह से बन्द हैं. ऐसे में कई लोगों को सही समय पर इलाज भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसा ही कुछ तब देखने को मिला जब इलाज के अभाव में सड़क किनारे एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी. जैसे ही इस बात की खबर रोडवेज चौकी इंचार्ज मिर्जा रिजवान बेग को लगी, वे फौरन मदद के लिए पहुंच गए. महिला की हालत खराब होते देख उन्होंने आसपास की रहने वाली महिलाओं से पीड़ित महिला की मदद करने को कहा.
महिलाओं ने थोड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार महिला की सफल डिलीवरी करा दी. उसके बाद जच्चा और बच्चा को चिकित्सीय मदद के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया.
पढ़ें: दुकान बंद कराने पहुंचे सिपाहियों से लोगों ने की बदसलूकी
क्या कहा रिजवान ने?
इस संबंध में बात करते हुए सिगरा थाना अंतर्गत रोडवेज चौकी इंचार्ज मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली कि एक महिला माल गोदाम रोड पर शेल्टर होम के सामने प्रसव पीड़ा से छटपटा रही है. आसापास की महिलाओं की मदद लेकर उसकी जान बचाई जा सकी. उन्होंने कहा कि आज उन्हें महसूस हुआ कि महिलाएं देवी का रूप होती हैं.