ETV Bharat / state

छोड़िये अब पेट्रोल की टेंशन, IIT कानपुर ने बनाई मेथेनॉल से चलने वाली बाइक, सस्ता और प्रदूषण मुक्त होगा सफर - IIT KANPUR

आईआईटी कानपुर के डिपार्टमेंट ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में तैयार हुई एम-85 व एम-15 बाइक, पुरानी बाइक भी 100 रुपये में हो जाएगी अपडेट

मेथेनॉल से चलेगी  एम-85 व एम-15 बाइक.
मेथेनॉल से चलेगी एम-85 व एम-15 बाइक. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 5:02 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 10:25 PM IST

कानपुर: अक्सर ही ऐसा देखने में आता है कि आम आदमी अपनी बाइक के लिए पेट्रोल को लेकर हमेशा टेंशन में रहता है. क्योंकि पेट्रोल के दाम में लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट्स ने आमजन की इस टेंशन को दूर करने के लिए दो ऐसी बाइकें तैयार की हैं, जो मेथेनॉल से चल सकेंगी. इन दो बाइकों में एम-85 और एम-15 बाइक शामिल हैं. एम-85 में केवल 15 प्रतिशत पेट्रोल की जरूरत होगी. जबकि एम-15 में 85 प्रतिशत पेट्रोल का उपयोग करना होगा.

कानपुर आईआईटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने तैयारर की बाइक. (Video Credit; ETV Bharat)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने की तैयारः आईआईटी कानपुर के डिपार्मेंट आफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग द्वारा यह मेथेनॉल पावर्ड बाइक तैयार की गई है. जिसमें किसी भी पुरानी बाइक को सिर्फ 100 रुपये के खर्च में मेथेनॉल पावर्ड बाइक बनाया जा सकता है. हालांकि इसमें सिर्फ 15 प्रतिशत की मेथेनॉल मिलावट की जा सकती है. आईआईटी कानपुर द्वारा एम-85 बाइक भी तैयार की गई है, जो काफी एडवांस है. इस बाइक को चलाने के लिए पेट्रोल में 85 प्रतिशत की मेथेनॉल मिक्स की जा सकती है. मेथेनॉल बाइक एवरेज भी अच्छा देंगी और सस्ती पड़ेगी. इसके साथ ही यह पॉल्यूशन भी बिल्कुल ना के बराबर फैलाएंगी. ऐसे में यह सिर्फ किफायती होने के साथ पर्यावरण को भी सुरक्षित रखेंगी.

एग्रीकल्चर वेस्ट से तैयार होता है मेथेनॉलः इस बाइक को तैयार करने वाले डॉ. सृजित बिस्वास ने बताया कि आईआईटी कानपुर द्वारा यह मेथेनॉल आधारित बाइक तैयार की गई है. जिसका उद्देश्य पेट्रोल और डीजल के विकल्प के रूप में कोई अन्य चीज के इस्तेमाल से चलने वाला वाहन तैयार किया जा सके. मेथेनॉल सस्ता होता है और हमारे देश में आसानी से तैयार किया जा सकता है. मेथेनॉल को एग्रीकल्चर वेस्ट से तैयार किया जा सकता है. इसके साथ ही इसके चलने से पॉल्यूशन भी काम होगा और लोगों के सामने पेट्रोल का विकल्प भी मौजूद होगा.

विदेशों में 30 रुपये प्रति लीटर मेथेनॉल: डॉ. सृजित ने बताया विदेशों में मेथेनॉल की कीमत 30 रुपये है. जबकि भारत में तैयार होगा तो इसकी कीमत 16-17 रुपये में उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि आईआईटी कानपुर की इस तकनीक को लेने के लिए कई बाइक कम्पनियां तैयार हैं. जल्द हीं ऐसी बाइकें भारतीय बाजारों में मुहैया होंगी.

इसे भी पढ़ेंदेश को जलसंकट से उबारेगा प्लान 330-35, जलशक्ति मंत्रालय और कानपुर IIT सी-गंगा की टीम मिलकर करेगी ये काम

कानपुर: अक्सर ही ऐसा देखने में आता है कि आम आदमी अपनी बाइक के लिए पेट्रोल को लेकर हमेशा टेंशन में रहता है. क्योंकि पेट्रोल के दाम में लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट्स ने आमजन की इस टेंशन को दूर करने के लिए दो ऐसी बाइकें तैयार की हैं, जो मेथेनॉल से चल सकेंगी. इन दो बाइकों में एम-85 और एम-15 बाइक शामिल हैं. एम-85 में केवल 15 प्रतिशत पेट्रोल की जरूरत होगी. जबकि एम-15 में 85 प्रतिशत पेट्रोल का उपयोग करना होगा.

कानपुर आईआईटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने तैयारर की बाइक. (Video Credit; ETV Bharat)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने की तैयारः आईआईटी कानपुर के डिपार्मेंट आफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग द्वारा यह मेथेनॉल पावर्ड बाइक तैयार की गई है. जिसमें किसी भी पुरानी बाइक को सिर्फ 100 रुपये के खर्च में मेथेनॉल पावर्ड बाइक बनाया जा सकता है. हालांकि इसमें सिर्फ 15 प्रतिशत की मेथेनॉल मिलावट की जा सकती है. आईआईटी कानपुर द्वारा एम-85 बाइक भी तैयार की गई है, जो काफी एडवांस है. इस बाइक को चलाने के लिए पेट्रोल में 85 प्रतिशत की मेथेनॉल मिक्स की जा सकती है. मेथेनॉल बाइक एवरेज भी अच्छा देंगी और सस्ती पड़ेगी. इसके साथ ही यह पॉल्यूशन भी बिल्कुल ना के बराबर फैलाएंगी. ऐसे में यह सिर्फ किफायती होने के साथ पर्यावरण को भी सुरक्षित रखेंगी.

एग्रीकल्चर वेस्ट से तैयार होता है मेथेनॉलः इस बाइक को तैयार करने वाले डॉ. सृजित बिस्वास ने बताया कि आईआईटी कानपुर द्वारा यह मेथेनॉल आधारित बाइक तैयार की गई है. जिसका उद्देश्य पेट्रोल और डीजल के विकल्प के रूप में कोई अन्य चीज के इस्तेमाल से चलने वाला वाहन तैयार किया जा सके. मेथेनॉल सस्ता होता है और हमारे देश में आसानी से तैयार किया जा सकता है. मेथेनॉल को एग्रीकल्चर वेस्ट से तैयार किया जा सकता है. इसके साथ ही इसके चलने से पॉल्यूशन भी काम होगा और लोगों के सामने पेट्रोल का विकल्प भी मौजूद होगा.

विदेशों में 30 रुपये प्रति लीटर मेथेनॉल: डॉ. सृजित ने बताया विदेशों में मेथेनॉल की कीमत 30 रुपये है. जबकि भारत में तैयार होगा तो इसकी कीमत 16-17 रुपये में उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि आईआईटी कानपुर की इस तकनीक को लेने के लिए कई बाइक कम्पनियां तैयार हैं. जल्द हीं ऐसी बाइकें भारतीय बाजारों में मुहैया होंगी.

इसे भी पढ़ेंदेश को जलसंकट से उबारेगा प्लान 330-35, जलशक्ति मंत्रालय और कानपुर IIT सी-गंगा की टीम मिलकर करेगी ये काम

Last Updated : Jan 1, 2025, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.