कानपुर: अक्सर ही ऐसा देखने में आता है कि आम आदमी अपनी बाइक के लिए पेट्रोल को लेकर हमेशा टेंशन में रहता है. क्योंकि पेट्रोल के दाम में लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट्स ने आमजन की इस टेंशन को दूर करने के लिए दो ऐसी बाइकें तैयार की हैं, जो मेथेनॉल से चल सकेंगी. इन दो बाइकों में एम-85 और एम-15 बाइक शामिल हैं. एम-85 में केवल 15 प्रतिशत पेट्रोल की जरूरत होगी. जबकि एम-15 में 85 प्रतिशत पेट्रोल का उपयोग करना होगा.
एग्रीकल्चर वेस्ट से तैयार होता है मेथेनॉलः इस बाइक को तैयार करने वाले डॉ. सृजित बिस्वास ने बताया कि आईआईटी कानपुर द्वारा यह मेथेनॉल आधारित बाइक तैयार की गई है. जिसका उद्देश्य पेट्रोल और डीजल के विकल्प के रूप में कोई अन्य चीज के इस्तेमाल से चलने वाला वाहन तैयार किया जा सके. मेथेनॉल सस्ता होता है और हमारे देश में आसानी से तैयार किया जा सकता है. मेथेनॉल को एग्रीकल्चर वेस्ट से तैयार किया जा सकता है. इसके साथ ही इसके चलने से पॉल्यूशन भी काम होगा और लोगों के सामने पेट्रोल का विकल्प भी मौजूद होगा.
विदेशों में 30 रुपये प्रति लीटर मेथेनॉल: डॉ. सृजित ने बताया विदेशों में मेथेनॉल की कीमत 30 रुपये है. जबकि भारत में तैयार होगा तो इसकी कीमत 16-17 रुपये में उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि आईआईटी कानपुर की इस तकनीक को लेने के लिए कई बाइक कम्पनियां तैयार हैं. जल्द हीं ऐसी बाइकें भारतीय बाजारों में मुहैया होंगी.