वाराणसीः चेतगंज पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधी का नाम मनीष पाण्डेय है. दरअसल ये मनीष अपनी पत्नी के साथ मिलकर लोगों से धोखाधड़ी करता था. ये लोग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दूसरों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी करते थे.
मुखबिर की जानकारी पर हुई कार्रवाई
दरअसल, चेतगंज थाने की पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि अपराधी पहड़िया क्षेत्र के हीरो शोरूम के पास मौजूद है. जिसके बाद थाना प्रभारी चेतगंज संध्या सिंह ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया.
बंटी और बबली के रूप में कर रहे थे काम
वही इस संबंध में क्षेत्राधिकारी थाना चेतगंज नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि मनीष पाण्डेय नाम का अपराधी, जो लोगों से धोखाधड़ी करके और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उनसे पैसे हड़पने का आरोपी है. पुलिस ने उसके खिलाफ चार्जशीट भी लगवाया है. इसी आधार पर उसकी पत्नी के साथ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. वो गैंगस्टर एक्ट में वांछित भी रहा था. फिलहाल शनिवार को मुखबिर की जानकारी पर मनीष पाण्डेय को पहड़िया के पास से थाना प्रभारी चेतगंज और साथी पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं अभियुक्त के खिलाफ पहले भी कई धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं. दोनों ने मिलकर करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई. आरोपी के कामों में उसकी पत्नी भी शामिल है. जिसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि ये दोनों पति-पत्नी मिलकर लोगों से फ्रॉड कर रहे हैं.