वाराणसी: 2 अप्रैल को बीएचयू के छात्र को कैंपस में गोली मार दी गयी थी. इसके बाद से कैंपस में छोटी मोटी घटनाएं भी होती रही हैं. ऐसे में नए सत्र शुरू होते ही पुलिस किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चाहती. छात्रों में भय न हो इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है और बीएचयू में पुलिस ने रुट मार्च किया. पुलिस का कहना है कि कैंपस में शांति व्यवस्था बनाये रखने व लोगों में डर खत्म करने के लिये समय समय पर रुट मार्च किया जायेगा.
बीएचयू में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए हम रुट मार्च निकालेंगे विभिन्न हॉस्टलों में चेकिंग किया जाएगा जहां पर संदिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हम कैंपस में पढ़ाई का वातावरण चाहते हैं इसके लिए समय-समय पर हम रूट मार्च करते रहेंगे.
-अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी भेलूपुर