वाराणसी: मंडुवाडीह थाना पुलिस ने सोमवार को थाने के टॉप-10 अपराधी प्रदुम्न उर्फ विकास यादव व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया टॉप-10 अपराधी 14 जनवरी को महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास में असफल रहने पर उसके झुमके लूटकर फरार हो गया था. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, लूट के झुमके व दो अदद टूटे हुए टॉप्स के टुकड़े बरामद किए.
इस संबंध में थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस टीम को रविवार रात सूचना मिली कि सम्बंधित थाने पर दर्ज मुकदमें में वांछित आरोपी अखरी मोड़ से कंदवा की तरफ आने वाला है. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद्रमा नगर कॉलोनी के गेट के पास एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की पुछताछ में आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास और लूट की वारदात स्वीकार कर ली. अभियुक्त ने बताया कि छीने गए झुमके अपने दोस्त बबलू पाल को बेचने के लिए दिया था. आरोपी की निशानदेही पर बबलू पाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से लूटे गए झुमके बरामद किए. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया शातिर अपराधी थाने का टॉप-10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.