वाराणसी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपराधियों के विरूद्ध जनपद में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चेतगंज पुलिस को सफलता हाथ लगी है. दरअसल, चेतगंज पुलिस ने कई मामलों में वांछित चल रहे शातिर अपराधी राहुल सिंह को गिरफ्तार कर किया है.
सोमवार को अपराधियों के विरुद्ध चलाए अभियान के कई मामलों में आरोपी राहुल सिंह को गिरफ्तार करनें में चेतगंज पुलिस को सफलता हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस को राहुल सिंह की मौजूदगी के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी. इस दौरान पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए लकड़ीमंडी तिराहा के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं इस संबंध चेतगंज थाना प्रभारी कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली एक कई मामलों में अभियुक्त चौकाघाट के लकड़ी मंडी तिराहा के पास मौजूद है. उक्त सूचना पर पुलिस टीम ने लकड़ीमंडी तिराहा के पास से अभियुक्त राहुल सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के ऊपर कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.