वाराणसीः शहर के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को वाराणसी पहुंच रहे हैं. दरअसल बीते 6 सालों में अपने संसदीय क्षेत्र का उनका यह 22वां दौरा है. इस दौरे में प्रधानमंत्री काशी की जनता को लगभग 1200 सौ करोड़ की सौगात देंगे.
काशी नगरी में जगह-जगह प्रधानमंत्री की योजनाओं के पोस्टर लगाए गए हैं. जिससे प्रधानमंत्री की योजनाओं के बारे में आम जनमानस को पता चल सके. वहीं मालवीय प्रतिमा को पूरी तरह केसरिया और हरे रंग से सजाया गया है. भाजपा कार्यकर्ता अपने नेता के स्वागत के लिए सुबह से ही सड़कों पर बैनर पोस्टर और झंडे लेकर खड़े हैं.