ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने ट्वीट की संत रविदास की तस्वीर, खुद को बताया धन्य - पीएम मोदी सारनाथ

देव दीपावली के कार्यक्रम में काशी पहुंचे पीएम मोदी ने संत रविदास की फोटो ट्वीट कर खुद को धन्य बताया. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने अलकनंदा क्रूज से राजघाट से रविदास घाट तक जल यात्रा किया.

पीएम मोदी ने अलकनंदा क्रूज से की जल यात्रा.
पीएम मोदी ने अलकनंदा क्रूज से की जल यात्रा.
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 7:05 AM IST

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस दौरे के बाद अपने ट्विटर से संत रविदास के साथ फोटो ट्वीट किया. इसमें पीएम ने लिखा कि काशी के संत रविदास को श्रद्धांजलि देकर धन्य महसूस कर रहा हूं. राजघाट से अलकनंदा क्रूज पर सवार होकर प्रधानमंत्री रविदास घाट पहुंचे थे. यहां संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पीएम मोदी सारनाथ के लिए रवाना हुए.

पीएम मोदी ने अलकनंदा क्रूज से की जल यात्रा.
पीएम मोदी ने अलकनंदा क्रूज से की जल यात्रा.

काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे थे. पीएम मोदी ने राजघाट पर आयोजित देव दीपावली कार्यक्रम के बाद अलकनंदा क्रूज से राजघाट से रविदास घाट तक जल यात्रा किया. इस दौरान उन्होंने देव दीपावली के आलौकिक और अद्भुत छटा का दृश्यावलोकन किया.

साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने चेत सिंह किला के सामने क्रूज से ही गंगावतरण, शिव और गंगा महिमा पर आधारित लेजर शो को भी देखा. वहीं रविदास घाट पर उन्होंने संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार रविदास घाट स्थित रविदास पार्क पहुंचे थे.

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस दौरे के बाद अपने ट्विटर से संत रविदास के साथ फोटो ट्वीट किया. इसमें पीएम ने लिखा कि काशी के संत रविदास को श्रद्धांजलि देकर धन्य महसूस कर रहा हूं. राजघाट से अलकनंदा क्रूज पर सवार होकर प्रधानमंत्री रविदास घाट पहुंचे थे. यहां संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पीएम मोदी सारनाथ के लिए रवाना हुए.

पीएम मोदी ने अलकनंदा क्रूज से की जल यात्रा.
पीएम मोदी ने अलकनंदा क्रूज से की जल यात्रा.

काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे थे. पीएम मोदी ने राजघाट पर आयोजित देव दीपावली कार्यक्रम के बाद अलकनंदा क्रूज से राजघाट से रविदास घाट तक जल यात्रा किया. इस दौरान उन्होंने देव दीपावली के आलौकिक और अद्भुत छटा का दृश्यावलोकन किया.

साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने चेत सिंह किला के सामने क्रूज से ही गंगावतरण, शिव और गंगा महिमा पर आधारित लेजर शो को भी देखा. वहीं रविदास घाट पर उन्होंने संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार रविदास घाट स्थित रविदास पार्क पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.