पीएम मोदी वाराणसी के सिगरा स्टेडियम का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. संबोधन शूरू करने से पहले पीएम ने हर-हर महादेव का जयघोष किया. हर-हर महादेव के जयघोष के बाद उन्होंने अपने संबोधन की शुरूआत की. पीएम मोदी ने भोजपुरी में भाषा में कहा कि काशी में 'कहल जाला' यहां 7 बार और 9 त्यौहार होला, कहने का मतलब 'ई हौ की यहां रोज रोज नया नयायौहारजाला' आज के यही प्रसंग यहां जुटल आप सभी के प्रणाम हौ'. उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के बाद पहली बार आपके बीच आया हूं. आदर पूर्वक काशी वासियों का उत्तर प्रदेश वासियों का हृदय से धन्यवाद करता हूं. दिव्य भव्य नव्य काशी में विकास का जो उत्सव चल रहा है, उसको एक बार हम आज फिर गति दे रहे हैं.
काशी हमेशा से जीवंत निरंतर प्रवाहमान रही है. अब काशी में एक तस्वीर पूरे देश को दिखाई है, जिसमें विरासत भी है और विकास भी है. ऐसी विरासत श्री से भव्य दिव्य और नव्य बनाने का काम निरंतर जारी है. ऐसा विकास जो काशी के सड़कों-गलियों में तालाब-घाटों और पाटों स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक सब तरह का विकास चल रहा है. काशी में एक प्रोजेक्ट खत्म होता है, तो दूसरा शुरू हो जाता है. आज यहां 1700 सौ करोड़ रुपये से अधिक के दर्जनों प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.काशी में सड़क पानी-बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और सुंदरीकरण से जुड़े हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं. हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर काम लगातार जारी है. काशी की आत्मा अविनाशी है, लेकिन काया में हम निरंतर नवीनता लाने के लिए जी जान से प्रयास कर रहे हैं.
हमारा विकास काशी को और ज्यादा गतिशील प्रगतिशील और संवेदनशील बनाने का है काशी का आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर गतिशीलता को बढ़ा रहा है. बनारस के लोग देश- दूरगामी सोच पर आगे बढ़े. आज इसका लाभ पूरे क्षेत्र को हो रहा है, काशी के चारों तरफ देखे तो रिंग रोड, चौड़े नेशनल हाईवे हो, बाबतपुर सिटी लिंक रोड हो, आशापुरा आरओबी, चौकाघाट,. लहरतारा फ्लाईओवर, महमूरगंज मंडुवाडीह फ्लाईओवर हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वाराणसी के 600 से आगे गरीब परिवारों को अपना पक्का घर मिला है. देश का पहला सीएनजी स्टेशन भी गंगा पार राशि में है. डीजल पेट्रोल से चलने वाली 650 नावों में से 500 को सीएनजी से जोड़ा जा चुका है. यह सुविधा से शांति से गंगा के दर्शन करने का सुख मिलेगा. काशी में स्टेडियम बन रहा है, वह काशी को नई ऊंचाई पर ले जाएगा. खेलकूद सिर्फ फिटनेस के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र के गौरव को बढ़ाने और बेहतर कैरियर का भी मजबूत माध्यम है. पिछले वर्षों में वाराणसी सहित पूर्वांचल के बहुत से खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. आज जिस स्टेडियम में हम जनसभा कर रहे हैं, वह बहुत ही जल्द विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होने वाला है. इस स्टेडियम में अल्ट्रा मॉडर्न इंडोर सुविधाएं दी जाएंगी. यह पूरा कांप्लेक्स आधुनिक सुविधा के साथ-साथ पैरा गेम्स के अनुकूल होगा.