ETV Bharat / state

ल भईया! ई हौं बनारस के राजा

author img

By

Published : May 27, 2019, 9:57 AM IST

Updated : May 27, 2019, 1:49 PM IST

स्वागत को काशी तैयार, आ गए सरकार

2019-05-27 09:53:18

लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सुबह वाराणसी पहुंचे. चुनाव जीतने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री काशी पहुंचे हैं. इसके बाद पुलिस लाइन से कार से काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए. उनके साथ भाजपाध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे. पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल में भाजपा कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी ने 'हर-हर महादेव' के जयघोष के साथ संबोधन शुरू किया.

काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा के बाद  पीएम मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित किया

वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2019 में मिली प्रचंड जीत के बाद पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे. लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को दूसरी बार प्रचंड बहुमत मिलने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार वाराणसी पहुंचे हैं. उन्होंने यहां काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

इस दौरान उनके साथ अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे. मोदी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला केन्द्र में आयोजित समारोह को सम्बोधित किया. सुबह लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद मोदी हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आए, जहां से वह सड़क मार्ग के जरिये तय कार्यक्रम के लिए निकले. इस दौरान उनका काफिला शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरा. कड़ी सुरक्षा के बीच गुजर रहे काफिले में मोदी की झलक पाने के लिये लोग सड़क के दोनों ओर और छतों पर भी खड़े नजर आए और काफिले पर फूलों की बारिश की. इसके अलावा कलाकारों ने मोदी के स्वागत में सड़कों पर नृत्य भी किया.

पीएम मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कही ये बातें 

  • सरकार और संगठन के बीच तालमेल बड़ी ताकत है, पारदर्शिता और परिश्रम से हर जीत मुमकिन है.
  • यह करिश्‍मा कार्य और कार्यकर्ता का है. सरकार ने काम किया लेकिन कार्यकर्ताओं ने जनता के विश्‍वास को मजबूत किया.
  • काशी की बेटियों ने स्कूटी यात्रा निकाली थी, जो पूरी दुनिया में चर्चा का कारण बनी.
  •  इस जीत ने बता दिया है कि देश के विश्‍लेषकों को मानना होगा कि अर्थमेटिक के आगे भी केमेस्‍ट्री होती है. 

भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने कही ये बातें

  • मोदी ने काशी की जनता पर भरोसा किया और लोगों ने भी उनका भरोसा कायम रखा.
  •  यह केंद्र सरकार की योजनाओं का ही नतीजा था कि जाति से ऊपर उठकर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में मतदान किया.
  •  प्रधानमंत्री ने देश के विकास को एक नई गति दी है.
  •  भाजपा की इस बड़ी जीत ने एकबार फिर साबित कर दिया है कि मोदी हैं, तो मुमकिन है. 

2019-05-27 09:53:18

लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सुबह वाराणसी पहुंचे. चुनाव जीतने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री काशी पहुंचे हैं. इसके बाद पुलिस लाइन से कार से काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए. उनके साथ भाजपाध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे. पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल में भाजपा कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी ने 'हर-हर महादेव' के जयघोष के साथ संबोधन शुरू किया.

काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा के बाद  पीएम मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित किया

वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2019 में मिली प्रचंड जीत के बाद पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे. लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को दूसरी बार प्रचंड बहुमत मिलने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार वाराणसी पहुंचे हैं. उन्होंने यहां काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

इस दौरान उनके साथ अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे. मोदी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला केन्द्र में आयोजित समारोह को सम्बोधित किया. सुबह लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद मोदी हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आए, जहां से वह सड़क मार्ग के जरिये तय कार्यक्रम के लिए निकले. इस दौरान उनका काफिला शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरा. कड़ी सुरक्षा के बीच गुजर रहे काफिले में मोदी की झलक पाने के लिये लोग सड़क के दोनों ओर और छतों पर भी खड़े नजर आए और काफिले पर फूलों की बारिश की. इसके अलावा कलाकारों ने मोदी के स्वागत में सड़कों पर नृत्य भी किया.

पीएम मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कही ये बातें 

  • सरकार और संगठन के बीच तालमेल बड़ी ताकत है, पारदर्शिता और परिश्रम से हर जीत मुमकिन है.
  • यह करिश्‍मा कार्य और कार्यकर्ता का है. सरकार ने काम किया लेकिन कार्यकर्ताओं ने जनता के विश्‍वास को मजबूत किया.
  • काशी की बेटियों ने स्कूटी यात्रा निकाली थी, जो पूरी दुनिया में चर्चा का कारण बनी.
  •  इस जीत ने बता दिया है कि देश के विश्‍लेषकों को मानना होगा कि अर्थमेटिक के आगे भी केमेस्‍ट्री होती है. 

भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने कही ये बातें

  • मोदी ने काशी की जनता पर भरोसा किया और लोगों ने भी उनका भरोसा कायम रखा.
  •  यह केंद्र सरकार की योजनाओं का ही नतीजा था कि जाति से ऊपर उठकर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में मतदान किया.
  •  प्रधानमंत्री ने देश के विकास को एक नई गति दी है.
  •  भाजपा की इस बड़ी जीत ने एकबार फिर साबित कर दिया है कि मोदी हैं, तो मुमकिन है. 
Intro:Body:

             
  • काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की तरफ से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए बोर्ड लगाया गया है. 9:50 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.

  •          
  • लगभग 10:15 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे.

  •          
  • दर्शन के बाद प्रधानमंत्री वापस पुलिस लाइन चौराहा पहुंचेंगे और यहां से सीधे पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल चले जाएंगे.

  •          
  • लगभग 1 घंटे के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे.

  •          
  • पीएम जीत के लिए किए गए उनके प्रयासों के तहत उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करेंगे.

  •          
  • प्रधानमंत्री मोदी 1:10 पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार से ही वाराणसी में हैं और सोमावार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे.


Conclusion:
Last Updated : May 27, 2019, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.