ETV Bharat / state

बेकाबू बस ने बाइक सवारों को कुचला, दोनों की मौत, भड़की भीड़ ने लगाई बस में आग - BURNING BUS IN LAKHIMPUR KHERI

लखीमपुर खीरी में डग्गामार बस ने दो युवकों को कुचल दिया जिसमें दोनों की मौत हो गई. आक्रोशित भीड़ ने बस में आग लगा दी

Etv Bharat
भीड़ ने लगाई बस में आग (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 7, 2024, 10:43 PM IST

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी के सीतापुर रोड पर डग्गामार बस ने दो युवकों को कुचल दिया. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. मौत से भड़की आक्रोशित भीड़ ने बस में आग लगा दी. करीब एक घंटे तक मौके पर अफरा तफरी का माहौल रहा. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकी दूसरे की अस्पताल में मौत हुई. घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.

बताया जा रहा है कि, सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मुड़िया खेड़ा का दो युवक इंद्रेश और अभिमन्यु बाइक से जलनिगम गया था. वह लखीमपुर सीतापुर फोर लेन पर सदर कोतवाली क्षेत्र में डिवाइडर के पास अपनी बाइक मोड़ रहा था, तभी एक तेज रफ्तार बस लखीमपुर से ओयल की तरफ जा रही थी. बस ने दोनों बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. बस रुद्र ट्रेवल्स की बताई जा रही है. टक्कर इतना जोरदार था कि इंद्रेश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अभिमन्यु गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक और कंडक्टर बस छोड़कर मौके से भाग निकला. बस में कुछ यात्री सवार थे जो नीचे उतार आए.

धू धू कर जली बस (Video Credit; ETV Bharat)

घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए. हादसे से लोगों में आक्रोश था. लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचती इससे पहले ही कुछ लोगों ने बस में आग लगा दी. देखते ही देखते बस धूं धूं कर जलने लगी. जिले के एसपी गणेश प्रसाद साहा ने भी घटना स्थल का दौरा किया है. एसपी ने कहा कि, घटना दुखद है लेकिन कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालो पर कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें:मिर्जापुर में ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं से भरी कार, 8 बच्चे समेत 15 लोग घायल - Mirzapur accident

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी के सीतापुर रोड पर डग्गामार बस ने दो युवकों को कुचल दिया. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. मौत से भड़की आक्रोशित भीड़ ने बस में आग लगा दी. करीब एक घंटे तक मौके पर अफरा तफरी का माहौल रहा. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकी दूसरे की अस्पताल में मौत हुई. घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.

बताया जा रहा है कि, सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मुड़िया खेड़ा का दो युवक इंद्रेश और अभिमन्यु बाइक से जलनिगम गया था. वह लखीमपुर सीतापुर फोर लेन पर सदर कोतवाली क्षेत्र में डिवाइडर के पास अपनी बाइक मोड़ रहा था, तभी एक तेज रफ्तार बस लखीमपुर से ओयल की तरफ जा रही थी. बस ने दोनों बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. बस रुद्र ट्रेवल्स की बताई जा रही है. टक्कर इतना जोरदार था कि इंद्रेश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अभिमन्यु गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक और कंडक्टर बस छोड़कर मौके से भाग निकला. बस में कुछ यात्री सवार थे जो नीचे उतार आए.

धू धू कर जली बस (Video Credit; ETV Bharat)

घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए. हादसे से लोगों में आक्रोश था. लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचती इससे पहले ही कुछ लोगों ने बस में आग लगा दी. देखते ही देखते बस धूं धूं कर जलने लगी. जिले के एसपी गणेश प्रसाद साहा ने भी घटना स्थल का दौरा किया है. एसपी ने कहा कि, घटना दुखद है लेकिन कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालो पर कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें:मिर्जापुर में ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं से भरी कार, 8 बच्चे समेत 15 लोग घायल - Mirzapur accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.