वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. पीएम इस दौरान 2900 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. साथ ही विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल और पुलिस तैनात है.
प्रधानमंत्री का यह दौरा बड़ा खास माना जा रहा है. इस दौरे के दौरान पीएम, वाराणसी के विकास के लिए 2900 करोड़ की योजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीजल से इलेक्ट्रिक में तब्दील हुए इंजन का उद्घाटन भी करेंगे. इसके बाद वह डीएलडब्ल्यू परिसर का जायजा भी ले सकते हैं.
वहीं पीएम के इस दौरे के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूरा परिसर छावनी में तब्दील हो गया है. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और सुरक्षाबल चप्पे-चप्पे पर नजर जमाए हुए हैं.