ETV Bharat / state

वाराणसी को 1200 करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे पीएम मोदी, जानिए क्या होगा खास - वाराणसी को करोड़ों की सौगात देंगे पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पीएम मोदी 16 फरवरी को कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसमें बीएचयू में 430 बेड का सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल सबसे खास होगा. इन योजनाओं का लाभ वाराणसी और पूर्वांचल समेत आस-पास के अन्य कई राज्यों को भी होगा. इतना ही नहीं नेपाल के लोग भी इन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे.

etv bharat
वाराणसी
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 6:52 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 7:43 AM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद खास होने वाला है, क्योंकि वह 7 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे. पीएम मोदी यहां की जनता को लगभग 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इनमें 34 परियोजनाएं ऐसी हैं, जिनका पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे वहीं 14 परियोजनाओं का वह शिलान्यास करेंगे. इनमें सबसे महत्वपूर्ण तोहफा काशी हिंदू विश्वविद्यालय में तैयार हो चुका 430 बेड का सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल होगा. इसे वाराणसी और पूर्वांचल समेत आसपास के 7 राज्यों के साथ पड़ोसी मुल्क नेपाल को भी फायदा मिलेगा.

देखें रिपोर्ट.

16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्रे मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में 63 फीट ऊंची पंडित दीनदयाल उपाध्याय की उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यहां से ही पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात भी देंगे. इनमें लगभग 1000 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और 200 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री मोदी जगमबाडी मठ में चल रहे 38 दिवसीय वीरशैव महाकुंभ में शिरकत करेंगे. यहां से वह लालपुर स्थित फैसिलिटेड सेंटर में पहुंचकर 'एक उत्पाद योजना' को बढ़ावा देने वाली हस्तकला प्रदर्शनी और यूपी इंस्टिट्यूट डिजाइन की ओर से आयोजित 'काशी एक रूप अनेक में' शिल्पकारों को टूलकिट और कर्ज प्रमाण पत्र भी बाटेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी के तोहफों में सबसे खास और बड़ा तोहफा काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल कैंपस में तैयार हुआ सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल है. 430 बेड के इस अस्पताल में छोटे-बड़े कुल 13 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर मौजूद हैं. इसके अलावा 78 बेड का आईसीयू भी यहां पर संचालित किया जाएगा. इस 6 मंजिला हॉस्पिटल में हर मंजिल पर 6 बेड के आईसीयू की सुविधा उपलब्ध रहेगी. हर मंजिल पर दवा की दुकान भी रहेगी. सात राज्यों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल समेत पूर्वांचल और आसपास के करीब 20 करोड़ लोगों को इस हॉस्पिटल से बड़ा लाभ मिलने जा रहा है.

etv bharat
430 बेड का सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल.

इसे भी पढ़ें- विपक्ष ने किसानों को लूटने का काम किया: मंत्री सुरेश राणा

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी हिंदू विश्वविद्यालय को दो और तोहफे देंगे. यह भी पूर्वांचल और आसपास के 7 राज्यों के अलावा नेपाल के लोगों के लिए बड़ा फायदेमंद साबित होने जा रहा है. सेंट्रल एक्सीलेंस ऑफ मेंटल हेल्थ के 74 बेड के हॉस्पिटल का उद्घाटन भी पीएम मोदी के हाथों होगा. बोन मैरो ट्रांसप्लांट एंड रिसर्च सेंटर की शुरुआत भी प्रधानमंत्री मोदी के हाथों की जाएगी. इसकी शुरुआत के बाद लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लिए अब दूसरे राज्यों में जाकर इलाज कराने की जरूरत नहीं होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में 16 फरवरी को 14 कार्यों का शिलान्यास करेंगे. इन कार्यों की कुल लागत 19 करोड़ 820 लाख रुपये है. यह कार्य निम्नवत हैं-

  • 132/33 केवी एमबीए वाराणसी उपकेंद्र का जीआईएस पद्धति से निर्माण.
  • वाराणसी शहर में आईपीडीएस फेज-3 के अंतर्गत उपकेंद्र नगवा का निर्माण.
  • 5 तालाबों का विकास एवं सौंदर्यकरण.
  • टाउनहाल में पार्क एवं पार्किंग का पुनर्विकास.
  • 4 पार्कों का विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य फेज-2.
  • घाटों पर हेरिटेज साइन बोर्ड का कार्य.
  • पुरानी काशी के काल भैरव वार्ड का पुनर्विकास कार्य.
  • पुरानी काशी के कामेश्वर महादेव वार्ड का पुनर्विकास कार्य.
  • पुरानी काशी के राज मंदिर वार्ड का पुनर्विकास कार्य.
  • जनपद वाराणसी के थाना सिंधोरा के अनिवासिय भवनों का निर्माण.
  • जनपद वाराणसी के तहसील पिंडरा में अग्निशमन केंद्र का निर्माण कार्य.
  • मंडी परिषद पहाड़िया वाराणसी का आधुनिकीकरण.
  • पंचकोशी किलोमीटर 4 वाया कादीपुर से नकाई मार्ग का निर्माण.
  • झाम की मड़ई से नारायणपुर मार्ग का निर्माण.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंचे सपा और कांग्रेस के नेता, पुलिस ने घटना से किया इनकार

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी कुल 34 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जिनकी कुल लागत 99 करोड़ 709 लाख रुपए है. जिन कार्यों का लोकार्पण होना है, वह इस प्रकार हैं-

  • काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 430 बेड का सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल.
  • काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 74 बेड का मनोरोग अस्पताल.
  • महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर.
  • बीएचयू के अंतर्गत आवासीय भवनों का निर्माण.
  • काशी हिंदू विश्वविद्यालय में वैदिक विज्ञान केंद्र का निर्माण.
  • डीडीयू-जीकेवाई (DDU-GKY) के अंतर्गत सिंचाई हेतु लक्षित नलकूप के 35 फीडरों का लोक निर्माण.
  • शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय का उच्चीकरण.
  • स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत मंदाकिनी कुंड का जीणोद्वार.
  • डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन ऑफ कान्हा उपवन गोशाला.
  • डोमरी पाइप पेयजल योजना.
  • श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अन्न क्षेत्र का निर्माण.
  • पुलिस लाइन वाराणसी में 200 व्यक्तियों की क्षमता का बहुमंजिला बैरक.
  • चौकाघाट लहरतारा मार्ग पर चार लेन फ्लाईओवर.
  • क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला शिवपुर वाराणसी के सुंदरीकरण का कार्य 35/11 केवी विद्युत उपकेंद्र कंदवा.
  • बुद्धा थीम पार्क, ऑडिटोरियम भवन की फर्निशिंग एवं साज-सज्जा.
  • सारनाथ में मुनारी होते हुए रोना खुर्द तक चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य.
  • बाबतपुर चौबेपुर भगतुआ बलुआ ब्रिज मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण.
  • राजातालाब पुलिस चौकी से कौशलपुरी होते हुए जखनी तक चौड़ीकरण का कार्य.
  • लालपुर चट्टी से भीकमपुर होते हुए तक्खु की बौली तक मार्ग का निर्माण.
  • जखनी त्रिमुहानी शहंशाहपुर बेलवा तक मार्ग का निर्माण.
  • चित्तूपुर टिकरी आईटीआई मार्ग से डॉफी बाईपास से टिकरी होते हुए नुआंव बाईपास तक मार्ग का निर्माण.
  • भाऊपुर कालिकाधाम मार्ग का निर्माण.
  • मोहनसराय से लहरतारा होते हुए अकेलवा कोटवा मार्ग का निर्माण.
  • पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग NH-2 मोहनसराय कैंट मार्ग पर चौड़ीकरण एवं डिवाइडर नाली और रोड का फर्नीचर कार्य.
  • रथयात्रा क्रॉसिंग से भूलनपुर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य.
  • चौकाघाट लकड़ी की टाल से संस्कृत विश्वविद्यालय होते हुए अमर उजाला तिराहा तक पटरी पर चौड़ीकरण इंटरलॉकिंग नाली यूटिलिटी ड्रेसिंग का कार्य.
  • मवैया तिराहा से हवेलिया चौराहा तक पटरी पर चौड़ीकरण एवं अन्य कार्य.
  • किला कटारिया मार्ग का सामान्य मरम्मत का कार्य.
  • पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 का सुंदरीकरण एवं नवीनीकरण का कार्य.
  • रामबाग जीवनाथपुर मार्ग से चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का कार्य.
  • शिवपुर लिंक मार्ग पर चौणीकरण और सुधार का कार्य.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद खास होने वाला है, क्योंकि वह 7 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे. पीएम मोदी यहां की जनता को लगभग 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इनमें 34 परियोजनाएं ऐसी हैं, जिनका पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे वहीं 14 परियोजनाओं का वह शिलान्यास करेंगे. इनमें सबसे महत्वपूर्ण तोहफा काशी हिंदू विश्वविद्यालय में तैयार हो चुका 430 बेड का सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल होगा. इसे वाराणसी और पूर्वांचल समेत आसपास के 7 राज्यों के साथ पड़ोसी मुल्क नेपाल को भी फायदा मिलेगा.

देखें रिपोर्ट.

16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्रे मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में 63 फीट ऊंची पंडित दीनदयाल उपाध्याय की उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यहां से ही पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात भी देंगे. इनमें लगभग 1000 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और 200 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री मोदी जगमबाडी मठ में चल रहे 38 दिवसीय वीरशैव महाकुंभ में शिरकत करेंगे. यहां से वह लालपुर स्थित फैसिलिटेड सेंटर में पहुंचकर 'एक उत्पाद योजना' को बढ़ावा देने वाली हस्तकला प्रदर्शनी और यूपी इंस्टिट्यूट डिजाइन की ओर से आयोजित 'काशी एक रूप अनेक में' शिल्पकारों को टूलकिट और कर्ज प्रमाण पत्र भी बाटेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी के तोहफों में सबसे खास और बड़ा तोहफा काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल कैंपस में तैयार हुआ सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल है. 430 बेड के इस अस्पताल में छोटे-बड़े कुल 13 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर मौजूद हैं. इसके अलावा 78 बेड का आईसीयू भी यहां पर संचालित किया जाएगा. इस 6 मंजिला हॉस्पिटल में हर मंजिल पर 6 बेड के आईसीयू की सुविधा उपलब्ध रहेगी. हर मंजिल पर दवा की दुकान भी रहेगी. सात राज्यों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल समेत पूर्वांचल और आसपास के करीब 20 करोड़ लोगों को इस हॉस्पिटल से बड़ा लाभ मिलने जा रहा है.

etv bharat
430 बेड का सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल.

इसे भी पढ़ें- विपक्ष ने किसानों को लूटने का काम किया: मंत्री सुरेश राणा

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी हिंदू विश्वविद्यालय को दो और तोहफे देंगे. यह भी पूर्वांचल और आसपास के 7 राज्यों के अलावा नेपाल के लोगों के लिए बड़ा फायदेमंद साबित होने जा रहा है. सेंट्रल एक्सीलेंस ऑफ मेंटल हेल्थ के 74 बेड के हॉस्पिटल का उद्घाटन भी पीएम मोदी के हाथों होगा. बोन मैरो ट्रांसप्लांट एंड रिसर्च सेंटर की शुरुआत भी प्रधानमंत्री मोदी के हाथों की जाएगी. इसकी शुरुआत के बाद लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लिए अब दूसरे राज्यों में जाकर इलाज कराने की जरूरत नहीं होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में 16 फरवरी को 14 कार्यों का शिलान्यास करेंगे. इन कार्यों की कुल लागत 19 करोड़ 820 लाख रुपये है. यह कार्य निम्नवत हैं-

  • 132/33 केवी एमबीए वाराणसी उपकेंद्र का जीआईएस पद्धति से निर्माण.
  • वाराणसी शहर में आईपीडीएस फेज-3 के अंतर्गत उपकेंद्र नगवा का निर्माण.
  • 5 तालाबों का विकास एवं सौंदर्यकरण.
  • टाउनहाल में पार्क एवं पार्किंग का पुनर्विकास.
  • 4 पार्कों का विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य फेज-2.
  • घाटों पर हेरिटेज साइन बोर्ड का कार्य.
  • पुरानी काशी के काल भैरव वार्ड का पुनर्विकास कार्य.
  • पुरानी काशी के कामेश्वर महादेव वार्ड का पुनर्विकास कार्य.
  • पुरानी काशी के राज मंदिर वार्ड का पुनर्विकास कार्य.
  • जनपद वाराणसी के थाना सिंधोरा के अनिवासिय भवनों का निर्माण.
  • जनपद वाराणसी के तहसील पिंडरा में अग्निशमन केंद्र का निर्माण कार्य.
  • मंडी परिषद पहाड़िया वाराणसी का आधुनिकीकरण.
  • पंचकोशी किलोमीटर 4 वाया कादीपुर से नकाई मार्ग का निर्माण.
  • झाम की मड़ई से नारायणपुर मार्ग का निर्माण.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंचे सपा और कांग्रेस के नेता, पुलिस ने घटना से किया इनकार

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी कुल 34 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जिनकी कुल लागत 99 करोड़ 709 लाख रुपए है. जिन कार्यों का लोकार्पण होना है, वह इस प्रकार हैं-

  • काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 430 बेड का सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल.
  • काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 74 बेड का मनोरोग अस्पताल.
  • महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर.
  • बीएचयू के अंतर्गत आवासीय भवनों का निर्माण.
  • काशी हिंदू विश्वविद्यालय में वैदिक विज्ञान केंद्र का निर्माण.
  • डीडीयू-जीकेवाई (DDU-GKY) के अंतर्गत सिंचाई हेतु लक्षित नलकूप के 35 फीडरों का लोक निर्माण.
  • शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय का उच्चीकरण.
  • स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत मंदाकिनी कुंड का जीणोद्वार.
  • डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन ऑफ कान्हा उपवन गोशाला.
  • डोमरी पाइप पेयजल योजना.
  • श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अन्न क्षेत्र का निर्माण.
  • पुलिस लाइन वाराणसी में 200 व्यक्तियों की क्षमता का बहुमंजिला बैरक.
  • चौकाघाट लहरतारा मार्ग पर चार लेन फ्लाईओवर.
  • क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला शिवपुर वाराणसी के सुंदरीकरण का कार्य 35/11 केवी विद्युत उपकेंद्र कंदवा.
  • बुद्धा थीम पार्क, ऑडिटोरियम भवन की फर्निशिंग एवं साज-सज्जा.
  • सारनाथ में मुनारी होते हुए रोना खुर्द तक चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य.
  • बाबतपुर चौबेपुर भगतुआ बलुआ ब्रिज मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण.
  • राजातालाब पुलिस चौकी से कौशलपुरी होते हुए जखनी तक चौड़ीकरण का कार्य.
  • लालपुर चट्टी से भीकमपुर होते हुए तक्खु की बौली तक मार्ग का निर्माण.
  • जखनी त्रिमुहानी शहंशाहपुर बेलवा तक मार्ग का निर्माण.
  • चित्तूपुर टिकरी आईटीआई मार्ग से डॉफी बाईपास से टिकरी होते हुए नुआंव बाईपास तक मार्ग का निर्माण.
  • भाऊपुर कालिकाधाम मार्ग का निर्माण.
  • मोहनसराय से लहरतारा होते हुए अकेलवा कोटवा मार्ग का निर्माण.
  • पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग NH-2 मोहनसराय कैंट मार्ग पर चौड़ीकरण एवं डिवाइडर नाली और रोड का फर्नीचर कार्य.
  • रथयात्रा क्रॉसिंग से भूलनपुर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य.
  • चौकाघाट लकड़ी की टाल से संस्कृत विश्वविद्यालय होते हुए अमर उजाला तिराहा तक पटरी पर चौड़ीकरण इंटरलॉकिंग नाली यूटिलिटी ड्रेसिंग का कार्य.
  • मवैया तिराहा से हवेलिया चौराहा तक पटरी पर चौड़ीकरण एवं अन्य कार्य.
  • किला कटारिया मार्ग का सामान्य मरम्मत का कार्य.
  • पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 का सुंदरीकरण एवं नवीनीकरण का कार्य.
  • रामबाग जीवनाथपुर मार्ग से चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का कार्य.
  • शिवपुर लिंक मार्ग पर चौणीकरण और सुधार का कार्य.
Last Updated : Feb 16, 2020, 7:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.