वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी आ रहे हैं. वाराणसी का हर कोना बम-बम बोल रहा है. यहां के युवा हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहे हैं. पीएम मोदी काशी वासियों को करोड़ों रुपयों की परियोजनाओं की सौगात देंगे और इस सौगात में सबसे बड़ी सौगात है गंजारी में बनने वाले इंटरनेशनल स्टेडियम की. वाराणसी के युवा और खिलाड़ी 'थैंक यू मोदी जी' कह रहे हैं. ये खिलाड़ी स्टेडियम का पोस्टर लेकर अपने सांसद का स्वागत कर रहे हैं.
पीएम मोदी अपने 42वें दौरे पर आज वाराणसी आ रहे हैं. काशी में जब भी पीएम मोदी आए हैं वे कुछ न कुछ तोहफा काशी वासियों के लिए लेकर आए हैं. हजारों करोड़ की परियोजनाएं उनके हर दौरे पर वाराणसी को मिलती रही हैं. आज भी उनका दौरा कुछ खास होने वाला है. पीएम मोदी वाराणसी में आज इंटरनेशनल स्टेडियम की सौगात देने वाले हैं. यह स्टेडियम गंजारी में तैयार होगा. उसको लेकर यहां के युवाओं और खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसको लेकर युवा और खिलाड़ी पीएम मोदी को धन्यवाद बोल रहे हैं और अपनी खुशी जता रहे हैं.
खिलाड़ियों के भविष्य का बन रहा रास्ता : युवा क्रिकेट खिलाड़ी ने कहा कि 'प्रधानमंत्री मोदी जब भी काशी में आए हैं कुछ न कुछ काशी वासियों को देकर ही गए हैं. ये स्टेडियम हमारे बच्चों के साथ ही अन्य युवा खिलाड़ियों के भविष्य का रास्ता बना रहा है.' 'मैं पीएम मोदी को बहुत बहुत धन्यवाद कहूंगा. हम लोग पार्क में खेलने के लिए आते हैं. अब स्टेडियम बनने से उसमें एडमिशन कराएंगे और अच्छा खेल खेलेंगे. बहुत ही अच्छा रहेगा.' वाराणसी अपने एक दिवसीय दौरे पर आ रहे पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इस दौरान ने गंजारी में इंटरनेशनल स्टेडियम की सौगात देंगे.
पीएम मोदी के स्वागत का जज्बा बरकरार : पीएम मोदी वाराणसी में महिलाओं के साथ संवाद भी करेंगे. ऐसे में पीएम मोदी का ये दौरा जितना अहम है, उतना ही यहां लोगों के दिल में उनके स्वागत का जज्बा भी हमेशा की तरह बरकरार है. युवा स्टेडियम को लेकर अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थैंक यू बोल रहे हैं. इसके साथ ही आज प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं सें संपूर्णानंद संस्कृति विश्वविद्यालय में संवाद करेंगे तो वहीं रूद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में भी उनका कार्यक्रम है. ऐसे में वह पूरे दिन वाराणसी में अलग-अलग कार्यक्रमों में व्यस्त रहने वाले हैं. इस दौरान वे लोगों को संबोधित भी कर सकते हैं.