ETV Bharat / state

खुली कार में बनारस घूमेंगे PM Modi, क्या ये चुनावी रोड शो और लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद है? - चुनावी रोड शो

काशी नगरी में आज उत्सव का माहौल है. काशीवासियों के चहेते सांसद नरेंद्र मोदी आज आ रहे हैं. उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. बीते दिन से ही समर्थकों ने उनकी तस्वीर से सजी तख्ती तैयार कर ली है. घरों में फूल इकट्ठा कर लिए गए हैं. जिन गलियों-रास्तों से सांसद गुजरेंगे वहां पर उन पर पुष्प वर्षा की जाएगी. उनका स्वागत सम्मान किया जाएगा. ये कोई पहली बार नहीं होगा. साल 2014 के बाद से जब भी पीएम अपने संसदीय क्षेत्र आए हैं. ऐसा ही उत्सव का माहौल रहा है. पीएम का स्वागत भव्य तरीके से हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 1:53 PM IST

वाराणसी: देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी आज काशी नगरी के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान हजारों करोड़ की योजनाओं-परियोजनाओं की सौगात देंगे. आज पीएम वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देने जा रहे हैं. इसके लिए सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री जैसे बड़े खिलाड़ी भी वाराणसी पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी इस दौरान गंजारी, राजातालाब में हेलीकॉप्टर से पुलिस से लाइन पहुंचेंगे. इसके बाद चौकाघाट से होते हुए संस्कृत विश्वविद्यालय जाएंगे. इस दौरान सबसे खास बात ये रहेगी कि पीएम मोदी मंच तक खुली कार में जाने वाले हैं.

पीएम मोदी का वाराणसी में खास कार्यक्रम
पीएम मोदी का वाराणसी में खास कार्यक्रम

पीएम पूर्वांचल को साधने का करेंगे प्रयासः प्रधानमंत्री खुली कार में इस बार वाराणसी का भ्रमण करने वाले हैं. राजनीति विश्लेषक प्रो आरपी पांडेय इसे एक अघोषित रोड शो भी बता रहे हैं. उनका कहना है कि वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का शिलान्यास और अटल आवासीय विद्यालय की सौगात, ये कहीं न कहीं लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूर्वांचल को साधने का प्रयास हो सकता है. प्रधानमंत्री का खुली कार में जनता का अभिवादन स्वीकार करना अपने आप में ही एक रोड शो होगा. इससे पीएम मोदी सीधे जनता से रूबरू हो सकेंगे. उनकी गाड़ी जब गलियों से गुजरेगी तो लोग उन्हें सामने देख उनसे जुड़ाव महसूस करेंगे.

पुष्प वर्षा और डमरू-शंखनाद से स्वागतः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुलिस लाइन से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर तक भव्य स्वागत किया जाएगा. इस दौरान महिलाओं के 11 समूह इस रूट के 11 स्थानों पर पीएम मोदी पर पुष्पवर्षा करेंगे. इसके साथ ही संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में भाजपा महिला मोर्चा की अगुवाई में संवाद कार्यक्रम में 51 छात्राएं सिर पर मंगल कलश और हाथों दीपक लेकर पीएम मोदी के स्वागत में पहुंचेंगी. इसके साथ ही पीएम मोदी के संस्कृत विश्वविद्यालय जाने के रूट पर डमरू, शंखनाद और ढोल की थाप के साथ स्वागत किया जाएगा. महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगी.

PM Modi Visit Varanasi
पूर्व में वाराणसी आए पीएम मोदी का फूलों की बारिश करके स्वागत किया गया था. फाइल फोटो

जनता से पीएम का सीधा संवादः राजनीतिक विश्लेषक बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसी कार्यक्रम में जाने का अंदाज ही वहां के माहौल को बदल देता है. पीएम मोदी किसी भी राज्य में किसी भी कार्यक्रम के लांच या शिलान्यास के कार्यक्रम में जाते हैं तो वह एक इवेंट का माहौल होता है. इस दौरान पीएम की कोशिश रहती है कि वह मंच से ही अपनी उस योजना के बारे में जनता से संवाद कर सकें. इसीलिए जिस भी योजना की लांचिंग होती है या किसी तरह का शिलान्यास होता है को वह खुद उसी दिन जनता से संवाद करते हैं और योजना के बारे में बताते हैं. ऐसे में उनका जनता से सीधा संवाद उनके पक्ष में माहौल बना देता है.

ये भी पढ़ेंः PM Modi का वाराणसी में महिलाओं से सीधा संवाद लोकसभा चुनाव 2024 क्या कोई असर डालेगा?

वाराणसी: देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी आज काशी नगरी के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान हजारों करोड़ की योजनाओं-परियोजनाओं की सौगात देंगे. आज पीएम वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देने जा रहे हैं. इसके लिए सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री जैसे बड़े खिलाड़ी भी वाराणसी पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी इस दौरान गंजारी, राजातालाब में हेलीकॉप्टर से पुलिस से लाइन पहुंचेंगे. इसके बाद चौकाघाट से होते हुए संस्कृत विश्वविद्यालय जाएंगे. इस दौरान सबसे खास बात ये रहेगी कि पीएम मोदी मंच तक खुली कार में जाने वाले हैं.

पीएम मोदी का वाराणसी में खास कार्यक्रम
पीएम मोदी का वाराणसी में खास कार्यक्रम

पीएम पूर्वांचल को साधने का करेंगे प्रयासः प्रधानमंत्री खुली कार में इस बार वाराणसी का भ्रमण करने वाले हैं. राजनीति विश्लेषक प्रो आरपी पांडेय इसे एक अघोषित रोड शो भी बता रहे हैं. उनका कहना है कि वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का शिलान्यास और अटल आवासीय विद्यालय की सौगात, ये कहीं न कहीं लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूर्वांचल को साधने का प्रयास हो सकता है. प्रधानमंत्री का खुली कार में जनता का अभिवादन स्वीकार करना अपने आप में ही एक रोड शो होगा. इससे पीएम मोदी सीधे जनता से रूबरू हो सकेंगे. उनकी गाड़ी जब गलियों से गुजरेगी तो लोग उन्हें सामने देख उनसे जुड़ाव महसूस करेंगे.

पुष्प वर्षा और डमरू-शंखनाद से स्वागतः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुलिस लाइन से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर तक भव्य स्वागत किया जाएगा. इस दौरान महिलाओं के 11 समूह इस रूट के 11 स्थानों पर पीएम मोदी पर पुष्पवर्षा करेंगे. इसके साथ ही संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में भाजपा महिला मोर्चा की अगुवाई में संवाद कार्यक्रम में 51 छात्राएं सिर पर मंगल कलश और हाथों दीपक लेकर पीएम मोदी के स्वागत में पहुंचेंगी. इसके साथ ही पीएम मोदी के संस्कृत विश्वविद्यालय जाने के रूट पर डमरू, शंखनाद और ढोल की थाप के साथ स्वागत किया जाएगा. महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगी.

PM Modi Visit Varanasi
पूर्व में वाराणसी आए पीएम मोदी का फूलों की बारिश करके स्वागत किया गया था. फाइल फोटो

जनता से पीएम का सीधा संवादः राजनीतिक विश्लेषक बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसी कार्यक्रम में जाने का अंदाज ही वहां के माहौल को बदल देता है. पीएम मोदी किसी भी राज्य में किसी भी कार्यक्रम के लांच या शिलान्यास के कार्यक्रम में जाते हैं तो वह एक इवेंट का माहौल होता है. इस दौरान पीएम की कोशिश रहती है कि वह मंच से ही अपनी उस योजना के बारे में जनता से संवाद कर सकें. इसीलिए जिस भी योजना की लांचिंग होती है या किसी तरह का शिलान्यास होता है को वह खुद उसी दिन जनता से संवाद करते हैं और योजना के बारे में बताते हैं. ऐसे में उनका जनता से सीधा संवाद उनके पक्ष में माहौल बना देता है.

ये भी पढ़ेंः PM Modi का वाराणसी में महिलाओं से सीधा संवाद लोकसभा चुनाव 2024 क्या कोई असर डालेगा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.