ETV Bharat / state

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर उद्घाटन : दुल्हन की तरह सजेगी काशी, तीन दिनों तक मनायी जाएगी दिवाली और देव दीपावली - varanasi latest news

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का पीएम मोदी 13 दिसंबर को उद्घाटन करने वाले हैं. इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन (Kashi Vishwanath Corridor Inauguration) समारोह को दिवाली और देव दीपावली पर्व की तरह एक उत्सव के रुप में मनाया जाएगा.

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर उद्घाटन
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर उद्घाटन
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 7:12 PM IST

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor Inauguration) का 13 दिसंबर को उद्घाटन करने वाले हैं. काशी में विराजमान भगवान शिव के धाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) के उद्घाटन समारोह को दिवाली और देव दीपावली (Dev Deepavali) पर्व की तरह एक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. इसकी तैयारियों में काशीवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को कमिश्नरी कार्यालय स्थित ऑडिटोरियम में बैठक आयोजित की गयी. कमिश्नर दीपक अग्रवाल (Commissioner Deepak Agrawal) ने कहा कि हम सब मिलकर ऐसा माहौल बनाएं, जिससे काशी की एक अच्छी छवि यहां आने वालों को देखने को मिले. उन्होंने कहा कि अच्छी सजावट करने वालों को प्रोत्साहन राशि ईनाम में दी जाएगी.


कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि कमर्शियल कांप्लेक्स, होटल्स, सरकारी भवन आदि में सबसे अच्छी सजावट करने में पहला स्थान प्राप्त करने वाले को 51 हजार, दूसरा स्थान पाने वाले को 21 हजार तथा तृतीय स्थान पाने वाले को 11 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. सबसे अच्छी सफाई और सजावट करने वाले वार्ड को 11 हजार प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि 13 दिसम्बर के बाद घर-घर में काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद और मंदिर के इतिहास की पुस्तिका वितरित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - 2022 चुनाव के पहले काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण, किसके लिए बनेगा सियासी हथियार

बैठक में पुलिस कमिश्नर ने ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने की तैयारियों पर किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. उन्होंने लोगों से अपील की कि अवैध पार्किंग से बचें. विशेष रूप से फोर व्हीलर मालिकों से अपील की गयी कि वो अवैध पार्किंग नहीं करें. सड़कों पर ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा रैश ड्राइविंग तथा मनमानी पार्किंग करने आदि को गम्भीरता से लेते हुए उनको समझाने और लगाम लगाने की बात कही गयी.

कमिश्नरी कार्यालय स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित बैठक
कमिश्नरी कार्यालय स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित बैठक

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि 13 दिसम्बर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन आर्थिक रूप से उन्नति के रास्ते खुलने का उद्घाटन है. देश को स्वच्छता का सबक सिखाने वाले प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र यानि पूरे जनपद को स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सुथरा रखना है. इसके साथ 12, 13 और 14 दिसम्बर को दीपावली और देव दीपावली की तरह उत्सव मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है. इसके अन्तर्गत सरकारी कार्यालयों, विद्युत पोल, चौराहों, हाउसिंग सोसाइटी द्वारा कॉम्प्लेक्सों, घाटों पर नावों को लाइटों से सजाया जाएगा. आम नागरिकों से यह अपील की गयी है कि वे अपने घरों में सजावट करें और दीये भी जलाएं.


इसे भी पढ़ें - Deputy CM डॉ. दिनेश शर्मा बोले- काशी विश्वनाथ मंदिर से दिखेंगीं निर्मल गंगा...सैकड़ों वर्षों तक याद रखा जाएगा



बनारस में इस अवसर पर डेढ़ महीने तक विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के आगमन, राज्यपालों के आगमन, विदेश के मंत्रियों, देश के कोने-कोने से आने वाले दर्शनार्थियों के आगमन लगातार होंगे. इसके लिए सबसे जरूरी निर्बाध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास रहेगा. विश्वनाथ धाम के भव्य उद्घाटन और लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाले आयोजन की वजह से पर्यटन को भी बड़ा लाभ होने वाला है. इस दृष्टि से पर्यटकों की सुविधाओं को भी ध्यान में रखने के निर्देश दिये गये हैं. इसके लिये व्यवहार परिवर्तन करने पर जोर दिया गया. यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने और ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए व्यापारियों, पार्षदों सहित अन्य वर्गों से सुझाव दिये गये और सफाई व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत और सफाई, अतिक्रमण रोकने आदि में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor Inauguration) का 13 दिसंबर को उद्घाटन करने वाले हैं. काशी में विराजमान भगवान शिव के धाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) के उद्घाटन समारोह को दिवाली और देव दीपावली (Dev Deepavali) पर्व की तरह एक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. इसकी तैयारियों में काशीवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को कमिश्नरी कार्यालय स्थित ऑडिटोरियम में बैठक आयोजित की गयी. कमिश्नर दीपक अग्रवाल (Commissioner Deepak Agrawal) ने कहा कि हम सब मिलकर ऐसा माहौल बनाएं, जिससे काशी की एक अच्छी छवि यहां आने वालों को देखने को मिले. उन्होंने कहा कि अच्छी सजावट करने वालों को प्रोत्साहन राशि ईनाम में दी जाएगी.


कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि कमर्शियल कांप्लेक्स, होटल्स, सरकारी भवन आदि में सबसे अच्छी सजावट करने में पहला स्थान प्राप्त करने वाले को 51 हजार, दूसरा स्थान पाने वाले को 21 हजार तथा तृतीय स्थान पाने वाले को 11 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. सबसे अच्छी सफाई और सजावट करने वाले वार्ड को 11 हजार प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि 13 दिसम्बर के बाद घर-घर में काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद और मंदिर के इतिहास की पुस्तिका वितरित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - 2022 चुनाव के पहले काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण, किसके लिए बनेगा सियासी हथियार

बैठक में पुलिस कमिश्नर ने ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने की तैयारियों पर किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. उन्होंने लोगों से अपील की कि अवैध पार्किंग से बचें. विशेष रूप से फोर व्हीलर मालिकों से अपील की गयी कि वो अवैध पार्किंग नहीं करें. सड़कों पर ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा रैश ड्राइविंग तथा मनमानी पार्किंग करने आदि को गम्भीरता से लेते हुए उनको समझाने और लगाम लगाने की बात कही गयी.

कमिश्नरी कार्यालय स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित बैठक
कमिश्नरी कार्यालय स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित बैठक

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि 13 दिसम्बर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन आर्थिक रूप से उन्नति के रास्ते खुलने का उद्घाटन है. देश को स्वच्छता का सबक सिखाने वाले प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र यानि पूरे जनपद को स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सुथरा रखना है. इसके साथ 12, 13 और 14 दिसम्बर को दीपावली और देव दीपावली की तरह उत्सव मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है. इसके अन्तर्गत सरकारी कार्यालयों, विद्युत पोल, चौराहों, हाउसिंग सोसाइटी द्वारा कॉम्प्लेक्सों, घाटों पर नावों को लाइटों से सजाया जाएगा. आम नागरिकों से यह अपील की गयी है कि वे अपने घरों में सजावट करें और दीये भी जलाएं.


इसे भी पढ़ें - Deputy CM डॉ. दिनेश शर्मा बोले- काशी विश्वनाथ मंदिर से दिखेंगीं निर्मल गंगा...सैकड़ों वर्षों तक याद रखा जाएगा



बनारस में इस अवसर पर डेढ़ महीने तक विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के आगमन, राज्यपालों के आगमन, विदेश के मंत्रियों, देश के कोने-कोने से आने वाले दर्शनार्थियों के आगमन लगातार होंगे. इसके लिए सबसे जरूरी निर्बाध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास रहेगा. विश्वनाथ धाम के भव्य उद्घाटन और लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाले आयोजन की वजह से पर्यटन को भी बड़ा लाभ होने वाला है. इस दृष्टि से पर्यटकों की सुविधाओं को भी ध्यान में रखने के निर्देश दिये गये हैं. इसके लिये व्यवहार परिवर्तन करने पर जोर दिया गया. यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने और ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए व्यापारियों, पार्षदों सहित अन्य वर्गों से सुझाव दिये गये और सफाई व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत और सफाई, अतिक्रमण रोकने आदि में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.