वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यहां पर सबसे पहले उन्होंने जंगमबाड़ी मठ में पहुंचकर वीरशैव कुंभ आयोजन में हिस्सा लिया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर एक एप्लीकेशन की लॉन्चिंग करने के साथ ही एक पुस्तक का भी विमोचन किया. दरअसल यह एप्लीकेशन वीरशैव धर्म का ग्रंथ 'सिद्धांत शिखामणि' है, जिसे जंगमबाड़ी मठ की तरफ से 19 भाषाओं में अनुवादित किया गया है.
मठ में एक घंटे तक रुके पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां पर लगभग 1 घंटे से ज्यादा का वक्त बिताया. अपने भाषण में उन्होंने धर्म आध्यात्मिक को महत्व देते हुए सभी से इस ओर जुड़ने की अपील भी की. डिजिटल तरह से धर्म और अध्यात्म से जुड़ने के लिए पीएम ने अपने मठ के लोगों को बधाई भी दी.
सिद्धांत शिखामणि नाम का ऐप किया लॉन्च
पीएम मोदी ने जिस ऐप की लॉन्चिंग की है वह बेहद खास है, क्योंकि वीरशैव धर्म समुदाय के धर्मग्रंथ से जुड़ा यह ऐप शिव योग से जुड़ने का मार्ग प्रशस्त करता है. यह ऐप बेहद खास है, क्योंकि सिद्धांत शिखामणि नामक यह ऐप वीरशैव धर्म ग्रंथ को 19 भाषाओं में अनुवादित कर तैयार किया गया है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड भी किया जा सकता है.
पीएम मोदी पूरी तरह से इस आयोजन में भक्ति-भाव में लीन दिखाई दिए. उनकी जानकारी देखकर मैं खुद आश्चर्यचकित था कि वह पूरी तैयारी के साथ यहां पहुंचे थे. वीरशैव धर्म के बारे में उन्होंने जिस तरह से बातें रखीं, वह निश्चित तौर पर एक जानकार ही रख सकता है. उन्होंने धर्म और अध्यात्म से डिजिटल तरह से जुड़ने के इस प्रयास की सराहना की.
डॉ. चंद्रशेखर शिवाचार्य, महास्वामी, जंगमबाड़ी मठ