वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दीपावली से पूर्व अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को वर्चुअल माध्यम से 614 करोड़ रुपये की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर सौगात दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से फिर से मुखातिब हुए. साथ ही उन्होंने चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र से उद्यमी विपिन अग्रवाल से वर्चुअल संवाद भी किया.
उद्यमी ने कारोबार संबंधित जानकारी की साझा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र से उद्यमी विपिन अग्रवाल बात की. इस दौरान उद्यमी विपिन अग्रवाल ने वाराणसी में कोरोना काल में कारोबार संबंधी जानकारी साझा की. वाराणसी से निर्मित होने वाले उत्पादों की खरीदारी से और कारोबारी गतिविधियों से संबंधित, शहर में विकास कार्यों को लेकर अपनी बातें पीएम नरेंद्र मोदी के समक्ष रखीं.
पीएम ने कहा कारीगरों को दें घर की तरह माहौल
पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्यमी विपिन अग्रवाल से वर्चुअल माध्यम से संवाद करते हुए छाेटे उद्योगों पर बात करते हुए कहा कि मालिक मैनेजर और उनके बेहतर चैंबर बनाने, परिसर में कारीगरों के स्थान को बेहतर बनाने को लेकर अपने सुझाव भी रखे. पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि कारीगर को भी घर जाने का मन न हो, ऐसा माहौल होना चाहिए. दीवाली और त्योहार पर लोगों का ध्यान गया है, लॉकडाउन के बाद सुधार को लेकर भी पीएम ने परिचर्चा की. उद्यमी विपिन अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल के दौरान भी प्रशासनिक सहयोग को लेकर पीएम के साथ अपने विचार साझा किए. वहीं उन्होंने आत्मनिर्भरता के लिए प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी.