वाराणसी: दो अक्टूबर वो दिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के वाल्मीकि नगर में खुद अपने हाथों से झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी. यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी में पहली बार अस्सी घाट पर फावड़ा चलाया तो वहीं दूसरी बार अस्सी स्थित जग्गनाथ गली में झाड़ू लगाकर काशी से पूरे देश को स्वच्छता का सन्देश दिया. वहीं आज जिस गली में पीएम मोदी ने झाड़ू लगाई थी. आज वहां कूड़ा और गंदगी का अंबार लगा हुआ है. वहीं जिला प्रशासन है कि हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है.
पढ़ें: गांधी जयंती विशेष: काशी में दिया स्वच्छता का पहला संदेश, जानें क्या है वजह..
पीएम ने जग्गनाथ गली से की थी स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत
जिस गली में पीएम ने झाड़ू लगाई थी, वो गली आज कूड़े और गंदगी से भरी है. अस्सी घाट से सटी जग्गनाथ गली में पीएम मोदी ने झाड़ू लगाई थी, लेकिन आज भी यहां गली के मुहाने से ही आपको गंदगी के अम्बार दिखने शुरू हो जाएंगे. गली में आपको खुले में शौच करते लोग दिखाई पढ़ेंगे और गलियों में बहते नाले साथ ही जगह-जगह फैले कूड़े भी दिखेंगे. हाल ये है गंदगी और बदबू के कारण आज इस गली से गुजरने वाले लोग अपनी नाक बंद कर यहां से आते जाते हैं. वहीं अगर लोगों की माने तो नगर निगम के सुस्त रवैये के कारण ऐसा हाल है.
पूर्व पार्षद गोविंद शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि
यह गली कई मायनों में खास है. लगभग यहां 300 वर्ष पुराना भगवान जगन्नाथ का मंदिर है. इसी गली से वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वच्छता का संदेश दिया था, लेकिन कार्यदायी संस्था द्वारा साफ उदासीनता देखने को मिल रही है. आप देख सकते हैं कि कूड़े का अंबार लगा हुआ है और आज 2 अक्टूबर के दिन यह हाल है तो और दिनों में कैसा होगा. वहीं आने-जाने वाले लोगों को नाक बंद करके आना-जाना पड़ता है.