वाराणसी : लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वाराणसी से दिल्ली जाने के लिए जेट एयरवेज का विमान उड़ान भरने के लिए जैसे ही रनवे पर रवाना हुआ, उसमें टेक्निकल फाल्ट आ गया. पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए जहाज को रनवे से वापस कर लिया.
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मंदिर-मस्जिद मामले में पुरातात्विक सर्वेक्षण के प्रार्थना पत्र पर 22 मार्च को होगी सुनवाई
मची रही अफरातफरी
इस दौरान अफरातफरी मची रही. यात्रियों को विमान से उतार कर उन्हें दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान की गई है. एयरपोर्ट ऑथारिटी की ओर से घटना की जानकारी देते हुए बताया गया कि एसजी -2004 (वीएनएस-डेल) रद्द कर दिया गया है. पैसेंजर को दूसरे विमान में बैठाया गया है.