वाराणसी: जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने सीएए पर हो रही अराजकता को लेकर भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह भाजपा द्वारा सुनियोजित तरीके से करवाया जा रहा है. साथ ही मोदी सरकार पर सीएए को लेकर कई आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बिना तैयारी के कानून लेकर आई, जिसे जल्दबाजी में पास करा दिया गया है.
सीएए को लेकर कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने क्या कहा
- कानून लाने से पहले न तो किसी राजनितिक पार्टी से बात की और न ही प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से.
- इसके साथ ही पीएल पुनिया ने मोदी सरकार पर भेदभाव वाली राजनीति करने का आरोप लगाया.
- उन्होंने पीएम मोदी के झारखण्ड में दिए गए बयान कपड़ों से हिंसा फैलाने वाले की हो रही पहचान पर सवाल उठाया.
'यह आंदोलन हम नहीं छात्र कर रहे हैं'
- उन्होंने लोगों से किसी भी तरह की हिंसा न करने की अपील की.
- आंदोलन के मुद्दों से हटकर केवल हिंसा पर चर्चा हो, यह बीजेपी का ही स्टैंड हो सकता है.
- 'हम कहीं नहीं हैं, हर जगह छात्र आंदोलन कर रहे हैं.'
इसे भी पढ़ें- CAA में कुछ खामियां हैं, सीएम से करेंगे मुलाकात: मौलाना फजले मन्नान