वाराणसीः चेतगंज थाना क्षेत्र के चौछठवां इलाके में फोटो फ्रेम के कारखाने में शनिवार रात भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर चेतगंज थाना प्रभारी संध्या सिंह और पानदरीबा चौकी इंचार्ज मिथलेश यादव पुलिस बल के साथ पहुंच गए. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम आग बुझाने के प्रयास में जुट गई.
कारखाने के गोदाम में लगी आग
बताया जा रहा है कि चौछठवां इलाके में यूसुफ नाम के व्यक्ति की लकड़ी की फोटो फ्रेमिंग का कारखाना और गोदाम है. यहां शनिवार रात अचानक आग लग जाने से इलाके में हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना पर अग्निशमन दल मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गया. बताया जा रहा है कि आग कारखाने के गोदाम में लगी, जिसमें भारी संख्या में लड़की और टेप इत्यादि रखे हुए थे.
यह भी पढ़ेंः-व्यस्त इलाकों में लगे ट्रांसफॉर्मर हो सकते हैं रिस्की, देखें रिपोर्ट
गलियां हैं संकरी
जिस इलाके में आग लगी, वह घनी आबादी वाला क्षेत्र है गलियां भी पतली हैं. इस वजह से दमकल टीम को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. गोदाम में आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है, जबकि आग लगने से लाखों का माल जलने का अनुमान लगाया जा रहा है.