वाराणसीः चोलापुर थाना क्षेत्र के शहीद शिवनारायण फिलिंग स्टेशन टिसौरा इंडियन ऑयल पम्प पर पेट्रोल की जगह पानी मिलने से ग्राहकों ने जमकर उत्पात मचाया. ग्राहकों का आरोप था कि पंप पेट्रोल में पानी मिला कर बेचा जा रहा है. वहीं हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर चोलापुर पुलिस पहुंच कर आक्रोशित ग्राहकों को शांत कराया. साथ ही मौके पर पेट्रोल पंप के मालिक को बुलवाया.
ग्राहकों ने बताया कि 350 का पेट्रोल लिए थे और 500 मीटर जाने के बाद गाड़ी बंद हो गई. तब फिर वापस आए और डिब्बे में पेट्रोल निकाला गया. इस दौरान पता चला कि पेट्रोल नहीं पानी है. लाठी निवासी ब्रिजेश सिंह, लालमनकोट के रामकली यादव, लखनपुर के ओमवीर गोलू सहित कई अन्य लोगों ने पैट्रोल की जगह पानी मिलने पर जमकर हंगामा किया. वहीं चोलापुर थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह के समझाने पर ग्राहक शांत हुए.
शूटिंग पर भी पड़ा असर
मिर्जापुर भोजपुरी फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि हम लोग पंप से 700 रुपये का पेट्रोल गाड़ी में लिए. कुछ दूर जाने के बाद जब गाड़ी बंद हो गई तो हीरोइन ने कहा कि आप पेट्रोल की जगह पानी लिए हो. वह चली गई, जिससे उनके फिल्म की शूटिंग पर भी असर पड़ा.
पंप मनैजर भीखम सिंह पाल के अनुसार, आज ही तेल आया था, हो सकता है टकी के ओवर फ्लो के कारण तेल के साथ पानी की सप्लाई भी मशीन से हो गई होगी. ग्राहकों को दुबारा तेल मिलने पर मामला शांत हुआ. वहीं मंगलवार दोपहर तक के लिए सीज की कार्रवाई की गई.