वाराणसी: जिले के काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित पेट्रोल पंप को स्थानांतरित किया जा रहा है. इसको लेकर वहां पर कार्य करने वाले कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि हमें वहां पर नौकरी पर नहीं रखा जा रहा है. इस वैश्विक महामारी के दौर में हम कहां जाएंगे. कई बार हमने अधिकारियों से कहा, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी, इसलिए आज हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बीएचयू शोध प्रवेश परीक्षा में धांधली का आरोप, परीक्षा निरस्त कराने की मांग
वैश्विक महामारी में किया कार्य
दर्जनों की संख्या में पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने जमकर कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. कर्मचारी पेट्रोल पंप पर लोगों को पेट्रोल देने से मना कर रहे थे, जिससे लोगों से भी उनकी कहासुनी हुई.
हो जाएंगे बेरोजगार
पेट्रोल पंप कर्मचारी राजाराम ने बताया कि हम लोग महामारी के दौर में यहां पर डॉक्टरों, कर्मचारियों और प्रोफेसरों को अपनी जान हथेली पर रखकर पेट्रोल देते रहे. ऐसे में आज अचानक इस पेट्रोल पंप को स्थानांतरित किया जा रहा है. हम लोग लगभग 32 लोग हैं. हम लोगों को नौकरी से निकाला जा रहा है. पिछले 13 सालों से हम लोग यहां पर कार्य कर रहे हैं. अब हम लोग कहां जाएंगे. कई बार कहने के बाद भी मालिक नहीं सुन रहे हैं. हमारे जरूरी कागजात भी उनके पास हैं. अब हमारा घर कैसे चलेगा.