वाराणसी: जनपद के भीड़-भाड़ वाले शहरी इलाकों में शुमार जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज क्षेत्र में लोग सीवर की समस्या से जूझ रहे है. सूबे में चाहे किसी पार्टी की सरकार हो, लेकिन इस इलाके के विकास की रफ्तार धीमी ही रही है. औसानगंज चौराहे पर सीवर के पानी का सड़कों पर उफान मारना कोई नई बात नहीं है. क्षेत्रीय लोगों के अनुसार सुबह के 5 से 6 घन्टे जब लोग अपने घरों से काम पर निकलते हैं, तब पानी का बहाव तेज रहता है. क्योंकि सुबह के समय घरों में पानी का अधिक इस्तेमाल होता है.
सीवर के पानी से स्थानीय लोग तो परेशान हैं ही. इसके साथ ही इसका सीधा असर दुकानदारों पर भी पड़ रहा है. दुकानदार गणेश प्रसाद केसरी ने बताया कि सीवर के पानी की वजह से दुकानदारी पर बड़ा प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि सीवर के बहते पानी की वजह से यहां कोई ग्राहक रुकना पसन्द नहीं करता, जिसकी वजह से दुकानदारी पर असर पड़ रहा है. हम सब अभी लॉकडाउन की मार से उबरे भी नहीं कि सड़क के निर्माण के कारण कमाई की समस्या और भी बढ़ गई है.
इलाके के सभासद ने बताया कि औसानगंज चौराहे पर पानी का सड़कों बहना कोई नई समस्या नहीं है. यह समस्या पिछले 20 वर्षों से है. उन्होंने बताया कि सीवर की दिक्कत को लेकर कार्य प्रगति पर है, मगर कुछ विशेष कारगर नहीं है. फिलहाल इलाके में हो रहे सड़क निर्माण के कारण समस्या और भी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र के लोगों से कहना चाहता हूं कि जनता थोड़ा पेशेंस रखे, जल्द ही इस 20 वर्षों से चली आ रही समस्या का समाधान होगा.