वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से लोगों ने इसरो के वैज्ञानिकों को चंद्रयान-2 लॉन्च करने पर ढेरों शुभकामनाएं दी है. चंद्रमा पर जाने की तकनीक जहां एक तरफ देश को सुपर पावर बनाने की तरफ आगे बढ़ा रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय लोगों के लिए यह काफी गर्व की बात है.
- पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के लोगों का कहना है कि भारत के लिए यह एक ऐसा बेहतरीन मौका है जिसने देश को पूरे विश्व में सुपर पावर के तौर पर पहचान दिलाई है.
- लोगों का कहना है कि न सिर्फ भारत देश को बल्कि इस मिशन से पूरे विश्व को फायदा मिलेगा और चन्द्रमा के साउथ पोल पर जाने की भारत की अपील पूरी दुनिया को लाभान्वित करेगी.
- वाराणसी में छात्रों से लेकर बुजुर्गों तक ने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई संदेश दिए हैं.
- वहीं इस बात की उम्मीद भी की है कि ISRO आगे भी ऐसी ही रिसर्च जारी रखकर अंतरिक्ष में अलग-अलग कीर्तिमान स्थापित करेगा.