वाराणसी: जुलाई में अब तक हुई झमाझम बारिश ने पिछले साल के कई महीनों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसके साथ ही एक बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कि पिछले 2 दिनों में लगातार मूसलाधार बारिश हो सकती है.
- पूर्वांचल में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है.
- बारिश के रुकने से आज उमस है जिससे लोग परेशान हैं.
- वहीं एक बात कही जा रही है कि आने वाले 2 दिनों तक मूसलाधार बारिश हो सकती है.
बीएचयू के प्रोफेसर से हमने बात की. उनका कहना है कि ऐसी बारिश उत्तर प्रदेश में नहीं होने वाली है, जबकि उत्तराखंड की तरफ इसकी अधिक संभावना है.