वाराणसी: जनपद में बीते कई दिनों से भयानक गर्मी और तेज धूप से लोगों को राहत मिली है. शनिवार शाम 6 बजे के बाद अचानक से धूल भरी आंधी शुरू हुई. इसके बाद झमाझम बारिश होने लगी. बारिश के बाद से तेज हवा का सिलसिला लगातार जारी है. ठंडी हवा चलने की वजह से लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली है. वहीं ये राहत कुछ लोगों के लिए आफत भी बन कर आई है. तेज आंधी की वजह से ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी संख्या में पेड़ गिरे, बिजली के तार टूटे. इसके अलावा फसलों के नुकसान की भी आशंका जताई जा रही है.
दो दिन और हो सकती है बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार, रविवार और सोमवार को उत्तर भारत समेत कई जगहों पर बारिश हो सकती है. चक्रवात के बाद एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिन में तेज धूप और शाम होते-होते मौसम में बदलाव दो दिनों से देखने को मिल रहा था. इसी बदलाव का असर रहा कि शनिवार को शाम होते-होते धूल भरी आंधी चलने लगी और कुछ ही देर में झमाझम बारिश होने लगी. बारिश की वजह से फसलों के नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी दो दिनों तक मौसम इसी तरह बना रह सकता है.