ETV Bharat / state

मां दुर्गा पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले पर फूटा लोगों का गुस्सा, पिटाई का वीडियो वायरल - वाराणसी अशोभनीय टिप्पणी सोशल मीडिया

नवरात्र में मां दुर्गा (Maa Durga) पर अशोभनीय टिप्पणी (indecent comment) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में काफी नाराजगी है. लोगों ने वाराणसी के इस शख्स पर अपना गुस्सा भी उतारा. क्या है पूरा मामला जानिए...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 24, 2023, 4:44 PM IST

वाराणसी में अशोभनीय टिप्पणी करने वाले की पिटाई का वायरल वीडियो.

वाराणसी : मां दुर्गा पर अशोभनीय टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने बाद लोगों में नाराजगी फैल गई. बताया जा रहा है कि वाराणसी के शिवपुर गिलट बाजार निवासी अमित मौर्या ने अशोभनीय टिप्पणी करते हुए वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी कर दिया. इसके बाद मोहल्ले के लोग कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस के पास पहुंच गए. इस बीच एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें लोग अमित को धकियाते हुए पुलिस चौकी ले जाते दिखते हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

अशोभनीय टिप्पणी से फैली नाराजगी : राज राजेश्वरी नगर समिती के लोगों ने पत्र के माध्यम से शिवपुर थाना प्रभारी से शिकायत की. इसमें कहा है कि अमित मौर्या ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है. जिसमे मां दुर्गा के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अशोभनीय टिप्पणी की है. इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है. लोगों ने विरोध जताते हुए शिवपुर थाने में तहरीर देते हुए अमित मौर्या के विरोध एफआईआर दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं देर शाम एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें नाराज लोग अमित को धकियाते हुए गिलट बाज़ार पुलिस चौकी ले जा रहे हैं.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इस मामले में पुलिस ने शिवपुर थाने में अमित मौर्या के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. बता दें कि कुछ दिनों पूर्व पांडेयपुर के हासिमपुर निवासी पूर्वांचल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने लालपुर- पांडेयपुर थाने में अमित मौर्या के विरूद्ध रंगदारी, वसूली और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कराया था.

यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri Ashtami: अस्सी घाट पर बच्ची को छोड़कर चली गई मां, भेलपूरी बेचने वाली महिला ने लिया गोद

यह भी पढ़ें : Watch : रूसी महिला ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया जमकर हंगामा, वीडियो वायरल

वाराणसी में अशोभनीय टिप्पणी करने वाले की पिटाई का वायरल वीडियो.

वाराणसी : मां दुर्गा पर अशोभनीय टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने बाद लोगों में नाराजगी फैल गई. बताया जा रहा है कि वाराणसी के शिवपुर गिलट बाजार निवासी अमित मौर्या ने अशोभनीय टिप्पणी करते हुए वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी कर दिया. इसके बाद मोहल्ले के लोग कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस के पास पहुंच गए. इस बीच एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें लोग अमित को धकियाते हुए पुलिस चौकी ले जाते दिखते हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

अशोभनीय टिप्पणी से फैली नाराजगी : राज राजेश्वरी नगर समिती के लोगों ने पत्र के माध्यम से शिवपुर थाना प्रभारी से शिकायत की. इसमें कहा है कि अमित मौर्या ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है. जिसमे मां दुर्गा के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अशोभनीय टिप्पणी की है. इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है. लोगों ने विरोध जताते हुए शिवपुर थाने में तहरीर देते हुए अमित मौर्या के विरोध एफआईआर दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं देर शाम एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें नाराज लोग अमित को धकियाते हुए गिलट बाज़ार पुलिस चौकी ले जा रहे हैं.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इस मामले में पुलिस ने शिवपुर थाने में अमित मौर्या के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. बता दें कि कुछ दिनों पूर्व पांडेयपुर के हासिमपुर निवासी पूर्वांचल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने लालपुर- पांडेयपुर थाने में अमित मौर्या के विरूद्ध रंगदारी, वसूली और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कराया था.

यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri Ashtami: अस्सी घाट पर बच्ची को छोड़कर चली गई मां, भेलपूरी बेचने वाली महिला ने लिया गोद

यह भी पढ़ें : Watch : रूसी महिला ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया जमकर हंगामा, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.