ETV Bharat / state

हमने काशी कभी नहीं छोड़ी, उसका फल हमें मिला: पंडित छन्नूलाल मिश्र

शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र को पद्म विभूषण दिए जाने की घोषणा की गई है. इसके बाद से ही पंडित छन्नूलाल मिश्र बेहद खुश हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी बयां की.

etv bharat
पंडित छन्नूलाल मिश्र
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 11:51 PM IST

वाराणसी: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर काशी के ठुमरी शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र को पद्म विभूषण सम्मान दिए जाने की घोषणा की गई. इसके साथ ही इतिहास के पन्नों में एक नया अध्याय भी जुड़ने जा रहा है. छन्नूलाल मिश्र को यह सम्मान मिलने के बाद वह बेहद खुश हैं और बार-बार भारत सरकार और देश के लोगों को बधाई दे रहे हैं. पंडित छन्नूलाल मिश्र का जीवन किस तरह से संघर्षों से भरा रहा और उन्होंने एक के बाद एक कैसे उपलब्धियां हासिल कीं, यह सब पंडित छन्नूलाल मिश्र ने ईटीवी भारत से साझा किया. उन्होंने इस सम्मान को बनारस घराने के संगीत घराने का सम्मान बताया.

पद्म विभूषण की घोषणा के बाद पंडित छन्नूलाल मिश्र से खास बातचीत.

आजमगढ़ में जन्मे पंडित छन्नूलाल मिश्र का जन्म 3 अगस्त 1936 को हुआ. 2010 में उन्हें पद्म भूषण और 2012 में उन्हें उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार की तरफ से यश भारती सम्मान से नवाजा गया. इसके अलावा पंडित छन्नूलाल मिश्र को 2011 में संगीत नाटक अकादमी अवार्ड भी मिल चुका है. वह किराना घराना और बनारस गायकी के मुख्य गायक हैं. ख्याल, ठुमरी, भजन, दादरा, कजरी और चैती के लिए छन्नूलाल मिश्र को दुनिया भर में जाना जाता है.

इसे भी पढ़ें- यूपी के पं. छन्नू लाल को पद्म विभूषण और मोहम्मद शरीफ समेत 8 को पद्म श्री

लगभग 8 दशकों से जीवन के इस कठिन यात्रा में कैसे उन्हें एक के बाद एक कई सम्मान मिले, इस पर उन्होंने कहा कि बचपन बड़े ही गरीबी में बीता. पिताजी 10 रुपये का मनीआर्डर भेजा करते थे, जिसमें 10 दिनों तक परिवार के 14 लोगों का पेट भरना होता था. उस समय एक रुपये में 12 सेर चावल मिलता था. उस समय अन्न सस्ता लेकिन रुपये की कीमत ज्यादा थी. पंडित छन्नूलाल मिश्र ठुमरी के लब्ध प्रतिष्ठित गायक हैं. इन दिनों वह वाराणसी के छोटी गैबी इलाके में अपने परिवार के साथ रहते हैं. पंडित छन्नू लाल मिश्र के जीवन की बात करें तो वह जमीन पर ही बिस्तर बिछा कर सोते हैं और सिर्फ एक समय खाना (खिचड़ी) खाते हैं.

इसे भी पढ़ें- आखिर कौन करता है 'संविधान' की सुरक्षा...

6 साल की उम्र में पिता बद्री प्रसाद मिश्र ने छन्नूलाल मिश्र को संगीत के क्षेत्र में प्रवेश कराया. उन्होंने संगीत के लिए चार मत बताएं. शिव मत, भरत मत, नारद मत और हनुमान मत को शिव मंत्रों के साथ जोड़कर देखा. इसी उद्देश्य से उन्होंने संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ने की ठानी. 9 साल की उम्र में पहले गुरु गनी अली साहब ने उन्हें ख्याल सिखाया. स्वर और शब्द का समावेश कर उन्होंने शिव के चरणों से संगीत सीखने की शुरुआत की. देश का पहला लोक संगीत सोहर और निर्गुण के रूप में देखा. पंडित छन्नूलाल मिश्र ने न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी शास्त्रीय संगीत का मान बढ़ाया है.

वाराणसी: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर काशी के ठुमरी शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र को पद्म विभूषण सम्मान दिए जाने की घोषणा की गई. इसके साथ ही इतिहास के पन्नों में एक नया अध्याय भी जुड़ने जा रहा है. छन्नूलाल मिश्र को यह सम्मान मिलने के बाद वह बेहद खुश हैं और बार-बार भारत सरकार और देश के लोगों को बधाई दे रहे हैं. पंडित छन्नूलाल मिश्र का जीवन किस तरह से संघर्षों से भरा रहा और उन्होंने एक के बाद एक कैसे उपलब्धियां हासिल कीं, यह सब पंडित छन्नूलाल मिश्र ने ईटीवी भारत से साझा किया. उन्होंने इस सम्मान को बनारस घराने के संगीत घराने का सम्मान बताया.

पद्म विभूषण की घोषणा के बाद पंडित छन्नूलाल मिश्र से खास बातचीत.

आजमगढ़ में जन्मे पंडित छन्नूलाल मिश्र का जन्म 3 अगस्त 1936 को हुआ. 2010 में उन्हें पद्म भूषण और 2012 में उन्हें उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार की तरफ से यश भारती सम्मान से नवाजा गया. इसके अलावा पंडित छन्नूलाल मिश्र को 2011 में संगीत नाटक अकादमी अवार्ड भी मिल चुका है. वह किराना घराना और बनारस गायकी के मुख्य गायक हैं. ख्याल, ठुमरी, भजन, दादरा, कजरी और चैती के लिए छन्नूलाल मिश्र को दुनिया भर में जाना जाता है.

इसे भी पढ़ें- यूपी के पं. छन्नू लाल को पद्म विभूषण और मोहम्मद शरीफ समेत 8 को पद्म श्री

लगभग 8 दशकों से जीवन के इस कठिन यात्रा में कैसे उन्हें एक के बाद एक कई सम्मान मिले, इस पर उन्होंने कहा कि बचपन बड़े ही गरीबी में बीता. पिताजी 10 रुपये का मनीआर्डर भेजा करते थे, जिसमें 10 दिनों तक परिवार के 14 लोगों का पेट भरना होता था. उस समय एक रुपये में 12 सेर चावल मिलता था. उस समय अन्न सस्ता लेकिन रुपये की कीमत ज्यादा थी. पंडित छन्नूलाल मिश्र ठुमरी के लब्ध प्रतिष्ठित गायक हैं. इन दिनों वह वाराणसी के छोटी गैबी इलाके में अपने परिवार के साथ रहते हैं. पंडित छन्नू लाल मिश्र के जीवन की बात करें तो वह जमीन पर ही बिस्तर बिछा कर सोते हैं और सिर्फ एक समय खाना (खिचड़ी) खाते हैं.

इसे भी पढ़ें- आखिर कौन करता है 'संविधान' की सुरक्षा...

6 साल की उम्र में पिता बद्री प्रसाद मिश्र ने छन्नूलाल मिश्र को संगीत के क्षेत्र में प्रवेश कराया. उन्होंने संगीत के लिए चार मत बताएं. शिव मत, भरत मत, नारद मत और हनुमान मत को शिव मंत्रों के साथ जोड़कर देखा. इसी उद्देश्य से उन्होंने संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ने की ठानी. 9 साल की उम्र में पहले गुरु गनी अली साहब ने उन्हें ख्याल सिखाया. स्वर और शब्द का समावेश कर उन्होंने शिव के चरणों से संगीत सीखने की शुरुआत की. देश का पहला लोक संगीत सोहर और निर्गुण के रूप में देखा. पंडित छन्नूलाल मिश्र ने न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी शास्त्रीय संगीत का मान बढ़ाया है.

Intro:स्पेशल: पैकेज:

स्पेशल नोट: इस खबर की पैकेजिंग यदि हेड ऑफिस से हो तो ज्यादा अच्छा है. श्रवण सर के निर्देशानुसार हाल ही में वैष्णव जन की शूटिंग और छन्नूलाल जी के अन्य शार्ट को इसमें समाहित किया जाए.

वाराणसी: आज 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर काशी के ठुमरी शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र को पद्म विभूषण सम्मान दिए जाने की घोषणा की गई है. जिसके साथी एक नया अध्याय भी इतिहास के पन्नों में जुड़ने जा रहा है. छन्नूलाल मिश्र को यह सम्मान मिलने के बाद वह बेहद खुश हैं और बार-बार भारत सरकार और देश के लोगों को बधाई दे रहे हैं, लेकिन उनका यह जीवन किस तरह से संघर्षों से भरा रहा और उन्होंने एक के बाद एक उपलब्धियां कैसे हासिल की यह सब पंडित छन्नूलाल मिश्र ने ईटीवी भारत से साझा किया. उन्होंने इस सम्मान को बनारस घराने के संगीत घर आने का सम्मान बताया.


Body:वीओ-01 आजमगढ़ में जन्मे पंडित छन्नूलाल मिश्र का जन्म 3 अगस्त 1936 को हुआ. 2010 में उन्हें पद्म भूषण और 2012 में उन्हें उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार की तरफ से यश भारती सम्मान से नवाजा गया. इसके अलावा पंडित छन्नूलाल मिश्र को 2011 में संगीत नाटक अकादमी अवार्ड भी मिल चुका है. वे किराना घराना और बनारस गायकी के मुख्य गायक हैं. ख्याल, ठुमरी, भजन, दादरा, कजरी और चैती के लिए छन्नूलाल मिश्र को दुनिया भर में जाना जाता है. लगभग 8 दशकों से जीवन के इस कठिन यात्रा में कैसे उन्हें एक के बाद एक सम्मान मिले उस पर उन्होंने कहा कि बचपन बड़े ही गरीबी में बीता, पिताजी 10 रुपये का मनीआर्डर भेजा करते थे. जिसमें 10 दिनों तक 14 लोगों के परिवार का पेट भरना होता था. उस समय 12 सेर में 1 किलो चावल मिलता था. उस समय अन्न सस्ता लेकिन रुपए की कीमत ज्यादा थी. आज महंगाई इस कदर है कि पूछिए मत पंडित छन्नूलाल मिश्र उमरी के लब्ध प्रतिष्ठित गायक हैं इन दिनों वह वाराणसी के छोटी गैबी इलाके में अपने परिवार के साथ रहते हैं.


Conclusion:वीओ-02 छह साल की उम्र में पिता बद्री प्रसाद मिश्र ने छन्नूलाल मिश्र को संगीत के क्षेत्र में प्रवेश कराया. उन्होंने संगीत के लिए चार मत बताएं. शिव मत, भरत मत, नारद मत और हनुमान मत को शिव मंत्रों के साथ जोड़कर देखा. इसी उद्देश्य से उन्होंने संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ने की ठानी. 9 साल की उम्र में पहले गुरु गनी अली साहब ने उन्हें ख्याल सिखाया स्वर और शब्द का समावेश कर उन्होंने शिव के चरणों से संगीत सीखने की शुरुआत की. देश का पहला लोक संगीत सोहर और निर्गुण के रूप में देखा. पंडित छन्नूलाल मिश्र ने ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी शास्त्रीय संगीत का मान बढ़ाया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.