ETV Bharat / state

बीएचयू के 28वें कुलपति के रूप में पद्मश्री सुधीर जैन ने ग्रहण किया पदभार, लिया बाबा काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद

सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय को मिले नए कुलपति. गुरूवार को पद्मश्री प्रोफेसर सुधीर जैन देर शाम पहुंचे थे वाराणसी. बीएचयू के 28 वें कुलपति के रूप में प्रोफेसर सुधीर जैन ने ग्रहण किया पदभार.

बीएचयू के 28वें कुलपति पद्मश्री सुधीर जैन
बीएचयू के 28वें कुलपति पद्मश्री सुधीर जैन
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 8:42 AM IST

Updated : Jan 7, 2022, 1:38 PM IST

वाराणसीः सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) को आज नए कुलपति मिल गए. पद्मश्री प्रोफेसर सुधीर जैन गुरूवार देर शाम वाराणसी पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने विश्वविद्यालय में भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को पुष्प अर्पित कर प्रणाम किया था. आज 7 जनवरी को औपचारिक रूप से वह 28वें कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण कर लिए. इसके बाद उन्होंने बीएचयू स्थित बाबा श्री काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया.

यह भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 : सीएम योगी ने दी बड़ी राहत, हर महीने किसानों का बिजली बिल 50 प्रतिशत होगा माफ

आज सुबह वह परिसर स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का पूरे विधि विधान से पूजन पाठ और अभिषेक किए. उसके बाद मालवीय भवन में जाकर भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद बीएचयू के सेंट्रल ऑफिस में कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर वी के शुक्ला, रजिस्टार नीरज त्रिपाठी के समक्ष काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण किया. सभी ने नए कुलपति का स्वागत किया.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के नवागत कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन आते ही बनारसी अंदाज में दिखे. अभिषेक के बाद बाबा का त्रिपुंड माथे पर लगाया और पदभार ग्रहण किया. नियुक्ति के 51 दिन बाद प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया है.

शिक्षा मंत्रालय द्वारा 16 नवंबर को पद्मश्री प्रोफेसर सुधीर जैन की नियुक्ति काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कर दिया था. प्रोफेसर जैन आईआईटी गांधीनगर डायरेक्टर के पद पर तैनात थे. 11 और 12 दिसंबर को नवनियुक्त कुलपति विश्वविद्यालय का भ्रमण कर चुके हैं.

एक महीने से अधिक समय गुजर जाने पर भी नए कुलपति के पदभार ग्रहण नहीं करने पर छात्रों में आक्रोश था. जहां एक तरफ एनएसयूआई ने कुलपति के गायब होने का पोस्टर लगाया था. इसके साथ ही पुलिस स्टेशन में खोजने की तहरीर भी दी थी.

वर्तमान में बीएचयू में 16 संस्थान, 14 संकाय, 140 विभाग और चार अंतर अनुवांशिक केंद्र हैं. महिलाओं के लिए महिला महाविद्यालय, 13 विद्यालय, 4 संबंधित डिग्री कॉलेज शामिल हैं. विश्वविद्यालय में 40 हजार छात्र-छात्राएं और 3 हजार शिक्षक हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसीः सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) को आज नए कुलपति मिल गए. पद्मश्री प्रोफेसर सुधीर जैन गुरूवार देर शाम वाराणसी पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने विश्वविद्यालय में भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को पुष्प अर्पित कर प्रणाम किया था. आज 7 जनवरी को औपचारिक रूप से वह 28वें कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण कर लिए. इसके बाद उन्होंने बीएचयू स्थित बाबा श्री काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया.

यह भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 : सीएम योगी ने दी बड़ी राहत, हर महीने किसानों का बिजली बिल 50 प्रतिशत होगा माफ

आज सुबह वह परिसर स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का पूरे विधि विधान से पूजन पाठ और अभिषेक किए. उसके बाद मालवीय भवन में जाकर भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद बीएचयू के सेंट्रल ऑफिस में कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर वी के शुक्ला, रजिस्टार नीरज त्रिपाठी के समक्ष काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण किया. सभी ने नए कुलपति का स्वागत किया.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के नवागत कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन आते ही बनारसी अंदाज में दिखे. अभिषेक के बाद बाबा का त्रिपुंड माथे पर लगाया और पदभार ग्रहण किया. नियुक्ति के 51 दिन बाद प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया है.

शिक्षा मंत्रालय द्वारा 16 नवंबर को पद्मश्री प्रोफेसर सुधीर जैन की नियुक्ति काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कर दिया था. प्रोफेसर जैन आईआईटी गांधीनगर डायरेक्टर के पद पर तैनात थे. 11 और 12 दिसंबर को नवनियुक्त कुलपति विश्वविद्यालय का भ्रमण कर चुके हैं.

एक महीने से अधिक समय गुजर जाने पर भी नए कुलपति के पदभार ग्रहण नहीं करने पर छात्रों में आक्रोश था. जहां एक तरफ एनएसयूआई ने कुलपति के गायब होने का पोस्टर लगाया था. इसके साथ ही पुलिस स्टेशन में खोजने की तहरीर भी दी थी.

वर्तमान में बीएचयू में 16 संस्थान, 14 संकाय, 140 विभाग और चार अंतर अनुवांशिक केंद्र हैं. महिलाओं के लिए महिला महाविद्यालय, 13 विद्यालय, 4 संबंधित डिग्री कॉलेज शामिल हैं. विश्वविद्यालय में 40 हजार छात्र-छात्राएं और 3 हजार शिक्षक हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 7, 2022, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.