वाराणसी: बनारस घराने के प्रख्यात ख्याल गायक पद्मभूषण पंडित राजन मिश्र का दिल्ली में निधन हो गया. वह पिछले दिनों कोविड पॉजिटिव पाए गए थे और आज दोपहर में हार्ट अटैक के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां अब से कुछ देर पहले उन्होंने अंतिम सांस ली.पंडित साजन मिश्र और राजन मिश्र की जोड़ी पूरी दुनिया में विख्यात थी, लेकिन असमय पंडित राजन मिश्र का जाना ना सिर्फ संगीत जगत के लिए बड़ा नुकसान है बल्कि उनकी मौत से बनारसियों को भी गहरा झटका लगा है. ईटीवी भारत के पास पंडित राजन मिश्रा का वह वीडियो मौजूद है जो उन्होंने कोरोना पॉजिटिव होने से पहले बनारस में बिगड़ रहे संक्रमण के हालात को देखते हुए दिल्ली से जारी किया था. उन्होंने इस वीडियो में बनारसी तरीके से बनारस के लोगों से अपील की थी कि इस बीमारी को हल्के में ना लें और सब मिलकर नियमों का पालन करते हुए इस बीमारी को दूर करें, लेकिन किसी को क्या पता था कि लोगों से अपील करते-करते वह खुद इस गंभीर बीमारी की चपेट में आएंगे और दुनिया को अलविदा कह जाएंगे.
बनारस में है घर
पंडित राजेंद्र मिश्र बनारस घराने के प्रसिद्ध ख्याल गायकों में शामिल थे. 2007 में उनके संगीत में अमूल्य योगदान को देखते हुए पंडित साजन मिश्र और राजन मिश्र की जोड़ी को पद्मभूषण से नवाजा गया था. इसके अलावा संगीत अकादमी पुरस्कार समेत कई महत्वपूर्ण पुरस्कारों से भी उन्हें नवाजा गया था. बनारस घराने में उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा. कबीर चौरा स्थित मशहूर संगीतज्ञों की गली में उनका पुश्तैनी मकान है. जहां वर्तमान समय में उनकी बहन और उनका भांजा रहते हैं. आस-पास में उनके अन्य रिश्तेदार भी रहते हैं. लंबे वक्त से दोनों भाई राजन और साजन मिश्र दिल्ली में ही निवास कर रहे थे. दिल्ली के अस्पताल में उनके निधन के बाद उनके बनारस स्थित पुश्तैनी मकान पर भी शोक की लहर है. हर कोई इस महान संगीतकार के जाने से गम में डूबा हुआ है. उनके रिश्तेदार अमित मिश्रा से फोन पर बात करने पर उन्होंने इस दुख भरी खबर की पुष्टि भी की है. उनका कहना है कि कोरोना की चपेट में आने के बाद आज दोपहर में उन्हें हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां हालत बिगड़ने पर उन्होंने शाम को अंतिम सांस ली है.
वीडियो जारी कर की थी सुरक्षित रहने की अपील
ईटीवी भारत के पास पंडित राजन मिश्र का जो वीडियो मौजूद है. उसमें उन्होंने इस महामारी की भयावहता को बयां करते हुए बनारस में इसके प्रचंड रूप को देखते हुए यहां के लोगों से लापरवाही न बरतने की अपील की थी. वीडियो में उन्होंने कहा था कि अब बीमारी खत्म हो रही थी, लेकिन हमारी और आपकी लापरवाही ने इसे वापस लाने का काम किया है. मास्क ना पहनना सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन ना करना और हाथों को बार-बार ना धोना यह वह खतरनाक चीजें थी जिनका पालन ना करने की वजह से यह बीमारी इतनी भयानक रूप में वापस आई है. वह बार-बार बनारसी तरीके से भी लोगों से अपील करते रहे कि इसको हल्के में मत लीजिए क्योंकि जिंदगी का सवाल है. यह वीडियो उन्होंने निधन से पहले दिल्ली में रहते हुए अपने रिश्तेदारों को भेजा था.