ETV Bharat / state

बोकारो से मंगाया गया ऑक्सीजन, मरीजों को मिली राहत

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 1:47 AM IST

वाराणसी के रामनगर प्लांट पर गुरुवार सुबह से ऑक्सीजन खत्म हो गया. जिला प्रशासन ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर महज 12 घंटे के अंदर बोकारो(झारखंड) से ऑक्सीजन का टैंकर वाराणसी मंगाया गया. फिलहाल ऑक्सीजन की किल्लत दूर हो चुकी है.

झारखंड से मंगाया गया  ऑक्सीजन टैंकर
झारखंड से मंगाया गया ऑक्सीजन टैंकर

वाराणसी: जनपद के अस्पतालों में ऑक्सीजन को लेकर कोरोना मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह दिक्कत है तब और बढ़ गई, जब गुरुवार को वाराणसी स्थित ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन खत्म हो गया, जिससे पूरे जिले के अस्पतालों में हड़कंप का माहौल व्याप्त हो गया. हालांकि इस दौरान जिला प्रशासन ने बोकारो(झारखंड) से ऑक्सीजन टैंकर मंगाया, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिली.

झारखंड से मंगाया गया ऑक्सीजन टैंकर
झारखंड से मंगाया गया ऑक्सीजन टैंकर
12 घण्टे में टैंकर पहुंचा वाराणसी

बता दें कि जल्द ऑक्सीजन वाराणसी पहुंचे, इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. खुद कमिश्नर ए सतीश गणेश के निर्देश पर डेहरी आनसोन से कमिश्नरेट पुलिस के वाहन के साथ स्कॉट भी लगाया गया, जिससे बिना किसी देरी के ऑक्सीजन शहर पहुंचे. उसका परिणाम भी सार्थक रहा. महज 12 घंटे के अंदर बोकारो से ऑक्सीजन का टैंकर वाराणसी पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें-300 अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट, दांव पर 8 हजार मरीजों की जिंदगी


आमतौर पर 14 घण्टे में पहुंचता है टैंकर

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि अमूमन बोकारो से रामनगर ऑक्सीजन प्लांट पहुंचने पर टैंकर को 14 घंटे का समय लगता है. लेकिन कमिश्नरेट पुलिस के सहयोग से मजह 12 घंटे में टैंकर वाराणसी पहुंचा. उन्होंने बताया कि रामनगर प्लांट पर गुरुवार सुबह से ऑक्सीजन खत्म हो गया, जिसके कारण अस्पतालों में नए मरीजों के एडमिशन को भी रोकना पड़ा और कुछ मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भी शिफ्ट कराना पड़ा, लेकिन अब यह किल्लत दूर हो रही है. मरीजों को फिर से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है.

वाराणसी: जनपद के अस्पतालों में ऑक्सीजन को लेकर कोरोना मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह दिक्कत है तब और बढ़ गई, जब गुरुवार को वाराणसी स्थित ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन खत्म हो गया, जिससे पूरे जिले के अस्पतालों में हड़कंप का माहौल व्याप्त हो गया. हालांकि इस दौरान जिला प्रशासन ने बोकारो(झारखंड) से ऑक्सीजन टैंकर मंगाया, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिली.

झारखंड से मंगाया गया ऑक्सीजन टैंकर
झारखंड से मंगाया गया ऑक्सीजन टैंकर
12 घण्टे में टैंकर पहुंचा वाराणसी

बता दें कि जल्द ऑक्सीजन वाराणसी पहुंचे, इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. खुद कमिश्नर ए सतीश गणेश के निर्देश पर डेहरी आनसोन से कमिश्नरेट पुलिस के वाहन के साथ स्कॉट भी लगाया गया, जिससे बिना किसी देरी के ऑक्सीजन शहर पहुंचे. उसका परिणाम भी सार्थक रहा. महज 12 घंटे के अंदर बोकारो से ऑक्सीजन का टैंकर वाराणसी पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें-300 अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट, दांव पर 8 हजार मरीजों की जिंदगी


आमतौर पर 14 घण्टे में पहुंचता है टैंकर

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि अमूमन बोकारो से रामनगर ऑक्सीजन प्लांट पहुंचने पर टैंकर को 14 घंटे का समय लगता है. लेकिन कमिश्नरेट पुलिस के सहयोग से मजह 12 घंटे में टैंकर वाराणसी पहुंचा. उन्होंने बताया कि रामनगर प्लांट पर गुरुवार सुबह से ऑक्सीजन खत्म हो गया, जिसके कारण अस्पतालों में नए मरीजों के एडमिशन को भी रोकना पड़ा और कुछ मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भी शिफ्ट कराना पड़ा, लेकिन अब यह किल्लत दूर हो रही है. मरीजों को फिर से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.