वाराणसी : वैश्विक महामारी कोविड-19 के मामलों में बढ़ोत्तरी के मद्देनजर चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में गठित कोविड केयर एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 13 अप्रैल 2021 से सर सुन्दरलाल चिकित्सालय एवं ट्रामा सेन्टर में ओपीडी एवं इलेक्टिव ओटी पूरी तरह से बंद रहेंगे.
इस प्रकार लगेगा नंबर
चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय, सर सुन्दरलाल चिकित्सालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 13.04.2021 से मरीजों को परामर्श के लिए केवल टेली ओपीडी सेवाएं ही चालू रहेंगी. मरीजों को अपने मोबाइल नम्बर के माध्यम से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर https://dexpertsystems.com/BHU पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. पंजीकरण के बाद मरीज का ब्यौरा संबंधित विभाग में पहुंचेगा. इसके बाद विभाग से चिकित्सक, मरीज द्वारा उपलब्ध कराए गए फोन नं पर सम्पर्क कर परामर्श देंगे. सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, रेडियोथेरेपी एवं रेडिएशन मेडिसीन (RT & RM) में फिजीकल ओपीडी कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ जारी रहेगी. इसके लिए मरीज को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा.
इसे भी पढे़ं- कोरोना जांच के लिए ट्रूनैट मशीन का भी उपयोग किया जाए: मुख्यमंत्री
टेली कंसल्टेशन के लिए प्रतिदिन जनरल स्पेशियलिटी विभागों के लिए 50 एवं सुपर स्पेशियलिटी विभागों के लिए 30 मरीजों का (फॉलोअप मरीजों को मिलाकर) पंजीकरण किया जा सकेगा. रविवार या अवकाश के दिन ये सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी. यदि किसी मरीज को बुलाने की आवश्यकता है, तो उसके लिए चिकित्सक द्वारा संबंधित मरीज को पहले से समय दिया जाएगा. किसी अन्य विभाग के लिए रेफर किए गए मरीजों को उस विभाग के लिए फिर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.