वाराणसी: लाॅकडाउन के कारण देश के सभी स्कूल और काॅलेज बंद हैं. शहर में रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी अपने घर जा चुके हैं. ऐसे में गुरुकुल और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म संकाय में छात्रों को ऑनलाइन क्लास के जरिए वेद और मंत्रों की पढ़ाई कराई जा रही है.
वर्षों पुरानी गुरुकुल की परंपरा को जीवित रखने वाले शहर काशी में मंत्रोच्चारण नहीं सुनाई दे रहा है और गुरुकुल में पढ़ाई करने वाले अधिकाशं छात्र लाॅकडाउन के कारण अपने घर जा चुके हैं. ऐसे में गुरुकुल की ओर से ऑनलाइन क्लास के माध्यम से छात्रों को संस्कृत, संस्कार और वेद पढ़ाया जा रहा है.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म संकाय के प्रोफेसर राम नारायण ऑनलाइन क्लास चलाकर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को संस्कृत व्याकरण और वेद की पढ़ाई करा रहे हैं.